Published : Mar 17, 2023 08:22 pm IST, Updated : Mar 17, 2023 08:53 pm IST
Kurukshetra: प्रिवेलेज मोशन का फंडा..'पर्सनल' हुआ एजेंडा?
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और आज शुक्रवार 5 दिन हो गए संसद में शोर शराबे के अलावा कुछ सुनाई नहीं दिया। कभी जेपीसी जेपीसी की आवाजें सुनाई देती रहीं, कभी माफी माफी। कभी अडानी अडानी। यही सारी तूतू मैं मैं होती रही और पहला हफ्ता WASH OUT हो गया।