इंग्लैंड श्रृंखला ने विराट कोहली के T20I कप्तानी से हटने के फैसले को हवा दी: मनिंदर सिंह
Published : Sep 16, 2021 07:55 pm IST, Updated : Sep 16, 2021 08:17 pm IST
इंग्लैंड श्रृंखला ने विराट कोहली के T20I कप्तानी से हटने के फैसले को हवा दी: मनिंदर सिंह
विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह टी 20 विश्व कप के बाद एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुवाई जारी रखेंगे जबकि टी20 कप्तान के रूप का पद छोड़ देंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने इंडिया टीवी से कोहली के इस फैसले पर खास बातचीत की।