Published : Jan 08, 2024 07:12 pm IST, Updated : Jan 08, 2024 07:14 pm IST
SENA Countries की पिचों पर फूटा Sunil Gavaskar का गुस्सा, बोले तुम करो तो सही और हम करें तो...
Capetown के पिच के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी Sunil Gavaskar ने कहा की अगर विदेशों में पिच खराब होती है तो ये क्यूरेटर से गलती से होता है और अगर ये ही चीज़ भारत में हो जाती है तो ये हमारी चालाकी है ये दोहरे मापदंड रखना बिल्कुल गलत है।