Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Dussehra पर रावण का दर्द सुनकर सोच में पड़ गए यूजर्स, बोले- 'बात तो सही है!' देखें Viral VIDEO

Dussehra पर रावण का दर्द सुनकर सोच में पड़ गए यूजर्स, बोले- 'बात तो सही है!' देखें Viral VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर रावण की पोशाक पहने एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें उसको अपनी तकलीफ बताते हुए देखा जा सकता है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Oct 02, 2025 05:48 pm IST, Updated : Oct 02, 2025 05:48 pm IST
Dussehra 2025, Dussehra ravan dahan- India TV Hindi
Image Source : X/@LEGALADVISOUR रावण की पोशाक में भागता शख्स।

Viral Video: दशहरा पर बुराई का प्रतीक मानकर रावण के पुतले को प्रतिवर्ष जलाने की परंपरा है। इस परंपरा को लेकर समय—समय पर लोग अपनी परिभाषा के आधार पर राय व्यक्त करते हैं। इसी तर्ज पर इस साल दशहरा पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रावण की वेशभूषा पहने शख्स भागता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने अपनी शिकायतों को जनता के समक्ष रखा और पुतला दहन की परंपरा को गलत बताया। रावण की वेशभूषा में शख्स ने कहा कि, 'अगर कोई भगवान राम है तो मैं 10 बार जलने के लिए तैयार हूं।' अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। 

एक्स पर रावण ने सुनाया अपना दर्द 

इस वीडियो को एक्स पर @LegalAdvisour नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में रावण बने शख्स के पीछे कई बच्चे और लोग भागते हुए दिख रहे हैं। इस पर एक शख्स रावण से पूछता है कि, 'रावण महाराज! भाग क्यों रहे हो।' इस पर वो कहता है- 'अरे! ये पागल जनता मुझे जलाने के लिए मेरे पीछे पड़ी है।' दूसरे ने कहा कि, 'तो ऐसा काम क्यों करते हो?' रावण ने ये सुनकर कहा कि, 'तीन गलती तो हर इंसान की माफ होती है मैंने तो एक ही गलती की। फिर भी हर साल ये मेरे पीछे पड़ जाते हैं। चलो ठीक है! अगर कोई राम भगवान जैसा जलाने आए तो मैं 10 बार जलने को तैयार हूं न कि ऐसे लोग जो खुद रावण हैं। ये दुनिया में क्या मैं एक ही पापी था? रावण जलाकर ऐसे खुश होते हैं जैसे धरती से पाप ही खत्म हो गया है। मैं गारंटी देता हूं कि हर घर में रावण बैठा है। पहले अपने अंदर का रावण तो मारो।' 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, 'रावण का हर साल पुतला फूंका जाता है जिससे मैं भी सहमत नहीं हूं। पुतला जलाने वालों पहले राम तो बन जाओ।' दूसरे ने लिखा कि, 'रावण महाराज बात तो बिल्कुल सही कह रहे हैं भाई लेकिन ऐसा होता कहां है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'सही बात है रावण भी देखता होगा तो बहुत दुखी होता होगा यहां तो उससे भी बड़े रावण हैं जो बस रावण के पुतले को जलाते है मगर अपने अंदर रावण से भी ज़्यादा बुराइयां समाए हुए हैं।'

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें- 
Desi Jugaad Video: बाइक के पेट्रोल टैंक को ढकने के लिए महाशय ने निकाला गजब जुगाड़, देखकर माथा पीट लेंगे आप
 

Viral Video:'जिमी जिमी आजा...' गाने पर इन चच्चू ने किया धमाकेदार डांस, Video देख मिथुन दा भी देंगे ग्रैंड सैल्यूट
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement