सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां ऐसे-ऐसे पोस्ट वायरल होते हैं जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी जुगाड़ और स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे पोस्टर और उसमें लिखी लाइन के कारण उसकी फोटो या फिर वीडियो वायरल हो जाता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कई बाइक्स रुकी हुई हैं। वहां और भी लोग रुककर एक दुकान की तरफ जा रहे हैं। शख्स जब दुकान की तरफ कैमरा घुमाता है तो पता चलता है कि वो शराब की दुकान है और वहां भी कई लोगों की भीड़ है। इसी दौरान वहां लगे एक पोस्टर पर नजर पड़ती है और पता चलता है कि यहां यह भीड़ इस कारण है। वहां लगे पोस्टर पर लिखा था, 'शराब के दामों में 50% की भारी छूट।' यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, 'बस इनको सेल चाहिए होती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं 2500 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद किसी ने हंसने वाली इमोजी शेयर करके तो किसी ने दुकान की लोकेशन पूछकर अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें-
दीदी की अंग्रेजी सुन अंग्रेज भी माथा पकड़ लेंगे, Video अभी सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
पड़ोसी के मुर्गे की बांग से एक शख्स हुआ परेशान, रातों की नींद हुई हराम; फिर कर दिया ये काम