सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल होते रहता है। जिसे देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। ये वीडियो एक ऐसी महिला का है, जिसका शायद गणित से पुराना हिसाब-किताब बाकी था। दरअसल, महिला का पति उससे गणित का एक बेहद ही आसान सा सवाल करता है, लेकिन महिला अपने पति के आसान से सवाल के सामने ऐसी फंसी कि उसने पूरे मैथ्स की कब्र ही खोद डाली।
पत्नी से पति का ट्रिकी सवाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे को पढ़ा रही होती है। तभी उसके पति ने मजाक-मजाक में उससे एक गणित का सवाल पूछ लिया। सवाल तो बहुत ही आसान था। इतना आसान कि कोई स्कूल का बच्चा भी उसे सेकेंडों में हल कर दे। लेकिन पति ने उस सवाल को थोड़ा तोड़-मरोड़कर पूछा ताकि वह अपनी पत्नी के दिमाग का पता लगा सके और यह सुनिश्चित कर सके कि क्या उसकी पत्नी उसके बच्चे को सही से पढ़ा पाएगी या नहीं। हालांकि पति को मालूम था कि उसके ट्रिकी सवाल का जवाब उसकी पत्नी नहीं दे पाएगी, इसलिए उसने अपनी पत्नी से इस तरह का ट्रिकी सवाल किया।
मैथ्स के सवाल ने घुमा दिया पत्नी का दिमाग
वीडियो में पति अपनी पत्नी से यह सवाल करते नजर आ रहा है कि अगर 1 किलो आलू की कीमत 50 रुपए है तो 1000 ग्राम आलू की कीमत क्या होगी। सवाल सुनकर पत्नी थोड़ी सोच में डूब जाती है और वह अपने पति से कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगती है, जिस पर पति हामी भर देता है। इसके बाद पत्नी कैलकुलेटर में हिसाब करके अपने पति को उस सवाल का जवाब बताती है और कहती है कि 1000 ग्राम आलू की कीमत 50000 रुपए होगी। पत्नी का जवाब सुनकर पति उस पर कटाक्ष करता है और बोलता है कि सही है, ऐसे ही पढ़ाओ इस बच्चे को।
कहां तक पढ़ी हो सिमरन
आगे पति अपनी पत्नी पर तंज कसते हुए कहता है कि अब तो बड़ी हो जाओ सिमरन, तुम कभी स्कूल नहीं गई क्या? कितने क्लास तक पढ़ी हो? मैंने तुमसे सवाल पूछा था कि 1 किलो आलू अगर 50 रुपए का है तो 1000 ग्राम आलू कितने का होगा। इस पर तुम्हारा जवाब 50000 आता है, जो पूरी तरह से गलत है। इस पर पत्नी अपने पति को कैलकुलेटर दिखाती है और बोलती है कि देखो कैलकुलेटर भी यहीं सही जवाब बता रहा है। फिर पति उसे समझाता है कि 1 किलो आलू 1000 ग्राम के ही बराबर होता है। ऐसे में 1000 ग्राम आलू की कीमत भी 50 रुपए ही होगी। लेकिन पत्नी उसकी ये बात भी नहीं मानती और उससे बहस करने लगती है। वह कहती है कि मैं गलत बोल रही हूं तो क्या ये कैलकुलेटर भी गलत बोल रहा है? तब जाकर पति उसे किलोग्राम और ग्राम के बीच का फर्क अच्छे से समझाता है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @worlds_affairs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 14 लाख लोगों ने देखा और 13 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर महिला के खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "Beauty Without Brain." दूसरे ने लिखा, "भाई, वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर पत्नी की खिल्ली मत उड़ा, नहीं तो जब तलाक के बाद गुजारा भत्ता की मांग करेगी तब तेरे को अपनी गणित दिखाएगी वह।" तीसरे ने लिखा, "भाई दीदी की कोई गलती नहीं है, सारी गलती कैलकुलेटर की है।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
नशे-नशे में कार पर मारी लात, जब अंदर से निकली पुलिस तो आया होश, दुम दबाकर शख्स ने पकड़ी पतली गली