सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आज के समय में लोगों के मनोरंजन का बहुत ही अच्छा साधन बन गया है। आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बोर होने पर टीवी नहीं देखते हैं बल्कि वो फोन निकालते हैं और सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर स्क्रोल करने लगते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर होंगे ही जहां आप देखते होंगे कि हर दिन लोग भर-भर के वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं और उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और आप जब वीडियो देखेंगे तो शायद आपको याद आ जाए कि आपने इस बंदे के वीडियो पहले भी देखे होंगे क्योंकि हर कुछ दिनों में इसका कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक रिपेयरिंग शॉप है। वहां पर बहुत सारे सामान रखे हुए हैं और वहीं टेबल पर दो अलग-अलग थाली में दो अलग-अलग तरह के कप रखे हैं। एक थाली में सफेद रंग के कप हैं और दूसरे वाले में लाल रंगे के अलग डिजाइन वाले कप हैं। अब रिपेयरिंग करने वाला बंदा पहले सफेद कप को फेंकता है जिससे वो बारी-बारी सभी टूट जाते हैं। इसके बाद वो लाल रंग वाले कप को टेबल पर जोर से मारता है मगर उन्हें सफेद वालों की तरफ फेंकता है। लाल वाले कप टूटते नहीं हैं और यह एक तरह का प्रमोशन लगता है। वीडियो शख्स की हरकत के कारण वायरल हो गया। इस बंदे का कोई न कोई वीडियो हर कुछ दिनों में वायरल हो ही जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस दुकान को टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित कर देना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो गजब का टैलेंट है भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- लाल वाले फेंके तो हैं नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- इंवेस्टमेंट 1 लाख की थी, नुकसान 2 लाख का हो गया।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सड़क पर चलते बंदे से मजे ले रहे थे 2 दोस्त मगर वो बंदा इन पर ही पड़ गया भारी, देखें Video
इस बंदे की बात सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप, Video हो रहा है जमकर वायरल




