Video Viral: सोशल मीडिया पर आपने बुजुर्गों के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। कभी किसी को कठिनाईयों में खाना बनाते तो कभी किसी को लोगों की सहायता करते..ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग महिलाएं शॉपिंग मॉल में नजर आ रही हैं। यहां पर चमचमाता फर्श देखते ही उन्होंने अपनी चप्पलों को हाथ में उठा लिया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मासूमियत और भोलेपन को देख यूजर्स ने उनकी काफी तारीफ की।
संस्कार को प्रणाम
एक्स पर इस वीडियो को @itsmanish80 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'दादी अम्मा मॉल में घूमने गई, इतनी साफ सफाई देखकर उन्होंने अपने चप्पलों को हाथ में ले लिया, अब कुछ लोग शायद इन्हें गंवार कहेंगे, लेकिन हमारे संस्कार में गंदगी फैलाना है ही नहीं। दादी अम्मा के इस काम के पीछे उनका भाव समझिए।' वीडियो में आप देख सकते हैं शॉपिंग मॉल जैसी जगह पर बुजुर्ग माताओं का एक ग्रुप घूमने के लिए आया हुआ है। इसी बीच एक बुजुर्ग महिला वहां की सफाई और चमचमाते फर्श को देखकर चप्पलों को हाथ में उठा लेती है। दादी की इसी मासूमियत पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं दिखे क्योंकि जहां अन्य लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वहां एक वृद्धा इस बात का कितना ख्याल कर रही हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने इस पर लिखा कि, 'यह दिखता है कि हमारे संस्कारों में कोई कमी नहीं है पर आधुनिकता के दिखावे में हम भूलते जा रहे हैं। ऐसी तस्वीरों को संजोइये आने वाले वक्त में देखने को भी नहीं मिलेंगी।' दूसरे ने लिखा कि, 'ये सच्चे लोग हैं ना दिखावा ना कुछ और अपने परम्परा में जीते हैं, आज भी जमीन पर बैठ के भोजन करते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'दादी अम्मा ने सिखा दिया — सफाई सिर्फ जगह की नहीं, सोच की भी होनी चाहिए!' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'संस्कार वही, जो बिना बोले सिखा जाएं दादी अम्मा प्रेरणा हैं।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Diwali Funny Videos: इन मजेदार वीडियोज के बिना तो अधूरी है दिवाली, देखकर मौज ना आए तो कहना
बेंगलुरु की इन 'काम वाली दीदी' की सैलरी सुनकर दिमाग घूम जाएगा, Viral Video में मालकिन ने बताई वजह