स्कूल की यादें आज भी हमें अपने बचपन की याद दिला देती हैं। अगर आज हम सबसे ज्यादा किसी चीज को मिस करते हैं तो वह है हमारा स्कूल और हमारे स्कूल के दोस्त। बचपन में स्कूल एक ऐसी जगह थी जहां हर सुबह नई उमंग और शरारतों से भरी होती थी। अब जब भी वो दिन याद आते हैं तो हम इसी सोच में डूब जाते हैं कि, 'यार वो भी क्या दिन थे।' हम सबके स्कूल की शुरुआत मॉर्निंग असेंबली से होती थी। जहां सैकड़ों बच्चे एक साथ अनुशासन में खड़े होकर एक सुर में प्रार्थना गीत गाते थे। बच्चे हर रोज प्रार्थना के जरिए भगवान से शक्ति और सद्बुद्धि की कामना करते थे। आपको अगर याद हो तो प्रार्थना के वक्त कुछ बच्चे पूरी श्रद्धा के साथ प्रार्थना गाते थे तो कुछ चुपचाप खड़े रहकर अपने होठों को हिलाते रहते और ऐसा जताते थे कि उन्हें भी पूरी प्रार्थना याद है और वे सभी लोगों के साथ गा रहे हैं।
मॉर्निंग असेंबली की खट्टी-मीठी यादें
इसी बीच मॉर्निंग असेंबली की कुछ खट्टी-मीठी यादें भी ताजा हो जाती हैं। जहां कई बच्चे सुबह की धूप में बेसुध होकर गिर पड़ते थे, तो कई बच्चे बड़ी ही अनुशासन में रहते हुए मॉर्निंग असेंबली पूरा करते थे। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते थे जिनकी शरारत इस वक्त भी बंद नहीं होती थी। ऐसे बच्चे अक्सर टीचर्स की सख्त निगाहों में आ जाते और उनकी पिटाई अन्य बच्चों को हंसाने का काम करती थी। इस वक्त स्कूल के ही एक मॉर्निंग असेंबली का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक छोटी सी स्कूल की बच्ची प्रार्थना गीत गाते हुए दिख रही है।
बच्ची की मासूमियत ने जीता पूरे सोशल मीडिया का दिल
प्रार्थना गीत गाते हुए इस बच्ची की मासूमियत ने पूरे इंटरनेट का दिल जीत लिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल की मॉर्निंग असेंबली चल रही है, जहां कई छोटे-छोटे बच्चे हाथ जोड़कर प्रार्थना गीत गा रहे हैं। वहीं, इस मॉर्निंग असेंबली में एक बच्ची ने पूरे सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जो प्रार्थना और भगवान की भक्ति में इस कदर डूबी हुई है कि उसे भगवान के अलावा किसी भी चीज की कोई सुध नहीं।
प्रार्थना के वक्त श्रद्धा और भक्ति भाव में डूबी बच्ची
वीडियो में यह नन्ही परी 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' प्रार्थना को बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से गा रही है। साथ ही बच्ची के फेशियल और बॉडी एक्सप्रेशन देख हर कोई उस पर मोहित हो गया और सबकी नजरें उस पर टिकी रह गईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह नन्ही सी जान ना केवल पूरे दिल से प्रार्थना कर रही है, बल्कि उसके छोटे-छोटे हाथ भी प्रार्थना के सुर और लय के साथ-साथ हिल रहे हैं। इस क्यूट से वीडियो को सोशल साइट एक्स पर आकांक्षा परमार नाम की यूजर ने अपने हैंडल @iAkankshaP से शेयर किया है। जिसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 28 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने इंटरनेट पर इससे ज्यादा क्यूट वीडियो आज तक नहीं देखा।
ये भी पढ़ें: