Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'RCB इस बार नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी', IPL 18 के विजेता को लेकर महिला ने किया यह ऐलान

'RCB इस बार नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी', IPL 18 के विजेता को लेकर महिला ने किया यह ऐलान

एक महिला ने IPL के इस सीजन के विजेता टीम की नाम का ऐलान अभी से ही कर दिया है। महिला का दावा है कि अगर उसकी भविष्यवाणी सही नहीं हुई तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 28, 2025 05:06 pm IST, Updated : Mar 28, 2025 05:07 pm IST
महिला ने वीडियो शेयर किया यह दावा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA महिला ने वीडियो शेयर किया यह दावा

IPL का 18वां सीजन खेला जा रहा है। हर IPL सीजन की तरह इस बार भी RCB के फैंस अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं लेकिन आपको मालूम हो कि RCB आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती। साल दर साल RCB के फैंस निराश होते जा रहे हैं। कई लोग तो इतनी हार के बाद RCB को सपोर्ट करना भी छोड़ चुके हैं। वैसे भारत में देखा जाए तो RCB का फैनबेस बहुत ही जबरदस्त है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम में विराट कोहली खेलते हैं। 

महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया यह ऐलान

अब देखने वाली बात यह है कि क्या RCB इस बार यह ट्रॉफी जीतती है या नहीं। इसी कशमकश के बीच एक महिला ने इस IPL में RCB की जीत का ऐलान कर दिया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि इस साल का IPL ट्रॉफी RCB जीतकर ले जाएगी। महिला ने अपने दावे को इतना सटीक बताया कि अगर इस बार IPL रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने नहीं जीता तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।

कहा- इस बार IPL ट्रॉफी RCB ही जीतेगी  

वीडियो में महिला को यह साफतौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि, "आज IPL सीजन 18 का पहला मैच है और मैं अभी से ही यह भविष्यवाणी करती हूं कि इस साल RCB ही फाइनल जीतेगी और अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं इंस्टाग्राम पर ये ऐलान करती हूं कि मैं अपने पति से तलाक ले लूंगी। ये कोई स्क्रिप्टेड वीडियो नहीं है। मैं सच कह रही हूं कि अगर RCB फाइनल में नहीं जीती तो मैं 100% अपने पति को तलाक दे दूंगी। ये वीडियो आपलोग सेव कर लो और IPL फाइनल के बाद आपलोग इस वीडियो को देखना।"

कौन-कौन सी टीम अब तक जीत चुकी हैं IPL

RCB की जीत का दावा करने वाली इस महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हमने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए @farzifuct नाम के अकाउंट से लिया है। मालूम हो कि अब तक IPL के कुल 17 सीजन हो चुके हैं। जिसमें 5 बार मुंबई इंडियंस ने इस ट्रॉफी को जीता है तो 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 3 बार IPL जीता है। 1 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL ट्रॉफी उठाई है तो एक बार राजस्थान रॉयल्स ने IPL जीता है। साल 2009 में डेकन चार्जर्स ने भी इस खिताब को जीता था। फिलहाल यह टीम अब मौजूद नहीं है। 1 बार गुजरात टाइटंस ने भी IPL का खिताब जीता है। 

ये भी पढ़ें:

घर में ही न्यूक्लियर रिएक्टर बना लिया 12 साल का यह बच्चा, FBI ने बोला धावा

मौलाना ने बताया बिजली का बिल कम करने का तरीका, Idea सुन सदमे में चला गया विद्युत विभाग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement