Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: रोजी-रोटी को सम्मान; जिस ऑटो की कमाई से बनाया 2 मंजिला मकान, उसे गर्व से घर की छत पर रखवाया

Video: रोजी-रोटी को सम्मान; जिस ऑटो की कमाई से बनाया 2 मंजिला मकान, उसे गर्व से घर की छत पर रखवाया

एक ऑटो चलाने वाले शख्स ने एक-एक पैसे जोड़कर अपने लिए अपने सपनों का घर बनवाया। जिसके बाद जिस ऑटो से उसने पैसे कमाकर अपना घर बनवाया था उसे सम्मान देने के लिए अपने नए घर के छत पर रखवा दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 26, 2024 19:08 IST, Updated : May 26, 2024 19:08 IST
घर के छत पर रखा ऑटो रिक्शा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA घर के छत पर रखा ऑटो रिक्शा

हर कोई अपने सपनों का घर बनाना चाहता है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर के पैसे इकट्ठा करता है और अपने सपनों का घर बनवाता है। घर छोटा हो या बड़ा जब अपना होता है तो इसमें सुकून की निंद आती है। अपना घर बनवाना लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात होती है। हाल में इसी खुशी को एक ऑटो वाले ने महसूस किया। जिसने एक-एक पैसा जमा करके अपने सपनों का घर बनवाया। घर बनवाने को लेकर जो सबसे खास बात है वह ये कि ऑटो वाले ने जिस ऑटो से कमाकर अपने लिए यह गर बनवाया था, उसे सम्मान देने के लिए घर के छत पर रखवा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

ऑटो को घर के छत पर चढ़ाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक क्रेन की मदद से ऑटो को छत पर चढ़ावा रहा है। क्रेन उस ऑटो को टांगकर मकान के दूसरे मंजिल के छत पर रख रहा है। बहुत ही मुश्किल से ऑटो को क्रेन की मदद से छत पर चढ़ाया गया। आखिर में ऑटो छत पर रख दिया जाता है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक वॉयस ओवर भी चल रहा है जिसमें इस ऑटो को मकान के छत पर चढ़ाने के पीछे की वजह बताई जा रही है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं साथ में अपने ऑटो को ऐसा सम्मान देने के लिए उस ऑटोवाले की खूब तारीफ कर रहे हैं।     

वीडियो देख लोग कर रहे ऑटो वाले की तारीफ

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर   @aryantyagivlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 27 मिलियन लोगों ने देखा और 16 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस इंसान ने अपनी रोजी-रोटी को अपने से ऊपर रखा है बहुत ही बढ़िया। दूसरे ने लिखा- काम कैसा भी हो अगर उससे आपका घर चल रहा है और आपका घर सलामत है तो उस काम की हमेशा इज्जत करनी चाहिए। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी कमेंट किया।

ये भी पढ़ें:

बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा ये मुर्गा, मरने से पहले मालिक को बना गया करोड़पति

Man of simplicity: धोनी ने इकोनॉमी क्लास में किया सफर, Video देख लोग बोले- एक ही दिल है माही भाई, कितनी बार जीतोगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement