Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: नोएडा में बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई, लिथाड़-लिथाड़कर लात-घूंसे से पीटा

VIDEO: नोएडा में बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई, लिथाड़-लिथाड़कर लात-घूंसे से पीटा

नोएडा में एक लड़के को भीड़ ने गिरा-गिराकर पीटा है। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 30, 2026 01:40 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 01:40 pm IST
Noida Fight Video- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT नोएडा के सेक्टर 122 में बीच सड़क पर मारपीट हुई है।

Noida Boy Beating: यूपी में नोएडा के सेक्टर-122 में बीच सड़क पर एक युवक के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक को सड़क पर गिराने के बाद जमकर लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला थाना सेक्टर 113 इलाके का है। जानें पूरा मामला क्या है?

हिंसक झड़प में बदला पुराना विवाद

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-122 स्थित जनता फ्लैट में सिक्योरिटी गार्ड लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। इसी पुराने विवाद के चलते बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के एक शख्स के साथ बीच सड़क पर गिराकर जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सड़क पर गिराकर युवक को पीटा

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को सड़क पर गिराकर कई लोग उसे चारों ओर से घेरकर लात-घूंसे और डंडों से पीट रहे हैं। हमलावर बेखौफ होकर युवक पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीच सड़क पर क्यों हुआ झगड़ा?

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता फ्लैट, सेक्टर-122 में सिक्योरिटी गार्ड लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी मतभेद के चलते रात में झगड़ा हुआ है। थाना सेक्टर-113 पुलिस को प्रार्थना पत्र मिला है। मामले में जरूरी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी चाहे जो भी हों उनको सजा दिलाई जाएगी।

(इनपुट- राहुल ठाकुर)

ये भी पढ़ें-

बच्चे ने मम्मी से पैसे लेने के लिए गाया गाना मगर नहीं मिले तो मार दी पलटी, Video देखना तो बनता है

दूल्हा-दुल्हन और Kiss! शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ जो वायरल हुआ एक Video, आप भी देखें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement