Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सलाम है इस बेटे को! पापा शराब पीना छोड़ दें इसलिए बच्चे ने उठाई कांवड़, हर रोज चला 26 KM पैदल

सलाम है इस बेटे को! पापा शराब पीना छोड़ दें इसलिए बच्चे ने उठाई कांवड़, हर रोज चला 26 KM पैदल

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कांवड़ लेकर महादेव की शरण में जा रहा है। बच्चे से जब कांवड़ उठाने का कारण पूछा गया तो जो जवाब उसने दिया वह सुनकर हर किसी का दिल पसीज गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 19, 2025 12:28 pm IST, Updated : Jul 19, 2025 01:39 pm IST
कांवड़ लिए बच्चे का वीडियो हुआ वायरल- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TREND_SPOTER.IN कांवड़ लिए बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। लोग भगवान भोले की भक्ति में लीन हैं। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह से तपस्या भी कर रहे हैं। कोई कांवड़ उठाकर बाबा धाम जा रहा है तो कोई बाबा की पूजा-पाठ में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी कांवड़ियों के वीडियो खूब देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच कांवड़ लिए एक बच्चे का भी वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जहां देखा जा सकता है कि बच्चा अपने पिता की शराब छुड़ाने के लिए भगवान शंकर की शरण में जा रहा है। बच्चा भगवान के पास सच्ची श्रद्धा के साथ कांवड़ उठाए जा रहा है, सिर्फ इसलिए ताकि उसके पिताजी शराब पीना छोड़ दें और उसके माता-पिता दोनों खुश रह सकें।

भोले बाबा की तपस्या में लीन यह बच्चा

यह वायरल वीडियो एक बेटे का अपने पिता के प्रति प्रेम और समर्पण की गहरी भावना को भी दिखा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने छोटे कंधों पर कांवड़ उठाए बच्चे पर जब एक शख्स की नजर पड़ती है तब वह उस बच्चे से पूछता है कि आपने कांवड़ क्यों उठाया है। बच्चा जवाब देता है कि उसने ये कांवड़ अपने माता-पिता की खुशी के लिए उठाया है। बच्चे ने आगे कहा कि वह चाहता है कि उसके पिता शराब की लत छोड़ दे और इसी शराब की लत से मुक्ति के लिए उसने यह कांवड़ उठाया है। बच्चा उस शख्स को बताता है कि वह दिल्ली से केदारनाथ जा रहा है। इसके लिए वह हर दिन 26 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी भक्ति को साकार कर रहा है।

पापा शराब की आदत छोड़ दें, भगवान शिव से बच्चे की प्रार्थना

वीडियो में बच्चा यह भी बताता है कि वह अपने भाई के साथ भोले बाबा के दरबार में जा रहा है। बच्चे ने अपने पिता की शराब की आदत को छुड़ाने के लिए कांवड़ यात्रा का कठिन संकल्प लिया है। बच्चा अपने पिता के व्यवहार से दुखी है और वह चाहता है कि उसके पिता पीना छोड़ दें। शख्स से बात करते हुए बच्चे की आंखों में आए आंसू इस बात का गवाह हैं कि वह कितनी श्रद्धा के साथ भगवान शंकर के दर्शन करने जा रहा है। भगवान शिव से बच्चे की एक ही प्रार्थना कर है कि उसके पिता शराब छोड़ दें और परिवार में सुख-शांति लौट आए।

लोगों ने बच्चे की भक्ति की खूब तारीफ की

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @trend_sporter.in नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसी इंसानियत हर बच्चे में होनी चाहिए। जय भोलेनाथ।" दूसरे ने लिखा, "सलाम है इस बेटे को।" तीसरे ने लिखा, "भगवान इस बच्चे को और ताकत दे, ताकि वह अपने घर में सारी खुशियों को ला सके।" चौथे ने लिखा, "महादेव इस बच्चे की मनोकामना पूरी करे।"

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: 'हैवी ड्राइवरों से भरा पड़ा है हमारा देश', तीन पहियों के साथ सड़क पर JCB दौड़ते दिखा ड्राइवर

किसी मॉडल से कम नहीं है ये ठेले वाली लड़की, खाने से ज्यादा हो रही खूबसूरती और कॉन्फिडेंस की चर्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement