सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिन भी ऐसा नहीं जाता होगा जब कोई वीडियो या फिर फोट वायरल न होता हो। हर दिन अलग-अलग अकाउंट से अलग-अलग लोग कई वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी हो जाते हैं। जो फोटो और वीडियो सबसे यूनिक और ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल कंटेंट को आप भी देखते ही होंगे। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स, ये तीन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा वायरल कंटेंट देखने को मिलते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की एक लड़के को जिसने हेलमेट पहना हुआ है, वो उसे थप्पड़ मार देती है। एक कट के बाद वीडियो में फिर जो दिखता है, उसका अंदाजा किसी को नहीं था। जिस जगह पर ये सभी खड़े थे, वहां की मिट्टी बहुत महीन है। बाइक के पहिए को जोर से घुमाकर लड़के उस मिट्टी को लड़की और स्कूटी की तरफ उड़ाते हुए नजर आए। लड़की उस धूल से खुद को बचाते हुए नजर आती है। मगर इस वीडियो में एक अंतर भी देखने को मिला। जिस लड़की ने लड़के को थप्पड़ मारा उसके कपड़े और जिस पर मिट्टी उड़ा रहे हैं उसके कपड़े का रंग अलग है। अब यह वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'थप्पड़ का बदला।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बड़ा खतरनाक बदला लिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- सही किया भाई ने। तीसरे यूजर ने लिखा- दोबारा किया तो ये दिन आय आएगा इसको। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत ही सहजता से थप्पड़ का बदला लिया। वहीं एक यूजर ने वीडियो में लड़कियों के कपड़े के अंतर को पहचाना और उसने लिखा- पर थप्पड़ तो किसी और ने मारा था।
ये भी पढ़ें-
जेंडर इक्वालिटी को भाई ने ज्यादा ही सीरियस ले लिया, Video देख लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
हे प्रभु ये सब क्या देखना पड़ रहा है, पकौड़े के लिए लोगों ने जो किया उसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान




