उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसको गोली मार दी। गनीमत रही कि इस घटना में लड़की की जान बच गई। घटना पारा थाना क्षेत्र की है। यहां सनकी आशिक आकाश कश्यप ने युवती लक्ष्मी थापा को गोली मार दी। घटना शुक्रवार को हुई। आरोपी युवक ने घर में घुसकर प्रेमिका लक्ष्मी थापा पर फायरिंग कर दी। गोली युवती के हाथ में लगी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में लोकबंधु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
पारा के काशीराम कालोनी में रहने वाली लक्ष्मी थापा की बड़ी बहन राधिका थापा की तहरीर पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
ब्रेकअप से नाराज था आरोपी
जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी पहले रिलेशन में थे, लेकिन बाद में लड़की ने ब्रेक अप कर लिया था। बीते एक साल से युवती ने आरोपी से बोलना बंद कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था। इससे नाराज होकर आरोपी आकाश ने वारदात को अंजाम दिया। लड़की फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने आत्महत्या की
गुरुवार को लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय एक युवती ने फेसबुक पर ‘लाइव’ आकर कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी। वह प्यार में धोखा मिलने से दुखी थी। विभूति खंड थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि युवती मूलरूप से आंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी और लखनऊ में किराए के कमरे में रहती थी। युवती ने आंबेडकर नगर जिले के एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ तथा सेना में कार्यरत एक व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था। सेना के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने शादी का झांसा देकर करीब पांच से सात महीने तक उसे धोखा दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे युवती फेसबुक पर ‘लाइव’ आईं। इसकी सूचना मेटा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, इसलिए दरवाजा तोड़ने में समय लगा। युवती को तुरंत डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि लाइव वीडियो में युवती को यह कहते सुना जा सकती है कि वह नाटक नहीं कर रही, बल्कि वास्तव में आत्महत्या कर लेगी। हालांकि, उसने किसी का नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़ें-
नोएडा: गुलशन मॉल में मूवी के दौरान हुई मारपीट, दबंगों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा; सामने आया VIDEO