
ऐसा एक दिन नहीं जाता होगा जब लोग सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट न करते हो। कुछ लोग अपना वीडियो खुद बनाकर पोस्ट करते हैं तो कुछ लोग दूसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। उन्हीं सब में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं और कुछ भयंकर तरीके से वायरल होते हैं। भयंकर तरीके से वायरल होने का मतलब कि आप स्क्रोल कर रहे हैं और हर कुछ देर बाद आपके सामने एक ही वीडियो आ रहा है जो अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट हुआ है। अभी एक ऐसा ही वीडियो नजर आया जो भयंकर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
ऐसे पूजा करते किसी को देखा है?
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने सभी तरह के वीडियो तो देखे ही होंगे। उसमें आपके सामने पूजा-पाठ के भी खूब सारे वीडियो आए होंगे मगर ऐसा कुछ तो नहीं ही देखा होगा। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की अपने फ्लैट के बालकॉनी में खड़े होकर आरती कर रही है और कैमरा जब दूसरी तरफ घूमता है तो नजर आता है कि सोसाइटी में एक मंदिर है जहां उस समय आरती हो रही थी। लड़की मंदिर नहीं गई बल्कि बालकॉनी से ही आरती करने लगी और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'क्या लगता है दीदी की भक्ति स्वीकार होगी, भगवान के साथ भी स्मार्ट वर्क चल रहा है' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई क्या था ये। दूसरे यूजर ने लिखा- श्रद्धा होनी चाहिए मन में। तीसरे यूजर ने लिखा- लॉन्ग डिस्टेंस भक्त। एक अन्य यूजर ने लिखा- कहीं से भी करो, दिल से करो। ये सभी कमेंट अलग-अलग अकाउंट के कमेंट सेक्शन से लिए गए हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये देख American Tourister वाले भी सदमे में चले जाएंगे, एक बार आप भी देखें वायरल फोटो
दीदी ने तो इतिहास ही रच दिया, सिर्फ 180 मीटर के लिए बुक की ओला बाइक, वजह जान आ जाएगी हंसी