Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कैमरा ऑफ होने के धोखे में शख्स ने इंटरव्यू में कर दी अजीब हरकत, Video हो रहा है वायरल

कैमरा ऑफ होने के धोखे में शख्स ने इंटरव्यू में कर दी अजीब हरकत, Video हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट भी किया है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 19, 2024 06:48 am IST, Updated : Nov 19, 2024 06:48 am IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग अपने अकाउंट से सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करते हैं और उनमें से जो वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो फिर आप भी उन वायरल वीडियो को देखते ही होंगे। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

एक शख्स जॉब के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहा था। इंटरव्यू लेने वाला शख्स उससे अपना परिचय देने के लिए कहता है। इसके बाद वह शख्स अपने बारे में बताना शुरू करता है। शख्स पहले अपना नाम बताता है, फिर अपने कॉलेज का नाम बताकर अपनी डिग्री के बारे बताता है। इसके तुरंत बाद वो मॉनिटर की तरफ देखकर चिढ़ाने लगता है जैसे बच्चों को चिढ़ाया जाता है। उसे ऐसा लगा कि कैमरा ऑफ है मगर कैमरा ऑन था। चिढ़ाने के बाद वो नॉर्मल हो जाता है और तभी इंटरव्यू लेने वाला शख्स उसे बताता है कि उसका कैमरा ऑन है। यह सुनकर वो अपना कैमरा ऑफ करता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Madan_Chikna नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जॉब इंटरव्यू गलत हो गया, मुझे लगता है कि यह सेलेक्ट नहीं हुआ होगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे ब्रो क्या कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- कंप्यूटर साइंस में डिग्री है और कैमरे पर ये कर रहा है, बहुत खूब। तीसरे यूजर ने लिखा- तुम ऐसा कैसे कर सकते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड है।

ये भी पढ़ें-

नाले में नहाते पुनीत सुपरस्टार का Video हुआ वायरल, लोग बोले- 'यमराज जी बुला रहे हैं'

चाचा विधायक हैं तो पुराना हो गया, अब नया अंदाज लेकर आया यह शख्स, देखें Photo

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement