आप जब अपनी स्कूल लाइफ जी रहे होंगे तो आपने अपनी एक क्लास में कई तरह के बच्चे देखे होंगे। कोई पढ़ाई में बहुत ही तेज रहा होगा तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने में ही खोए रहते हैं। कुछ बच्चे ऐसे होंगे जो अपने दोस्तों के साथ रहते होंगे तो वहीं कुछ बैकबेंचर्स भी रहे होंगे। आप भी इन्हीं सब में से कोई एक रहे होंगे। आप अगर बैकबेंचर रहे हैं तो फिर आप जानते होंगे कि भले ही उनकी कोई तारीफ नहीं करता है मगर क्लास उन्हीं बैकबेंचर्स की वजह से जाना भी जाता है। अभी एक वीडिय वायरल हो रहा है जो किसी बैकबेंचर का ही मालूम होता है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक स्कूल के फंक्शन का है। वीडियो में नजर आता है कि एक स्टूडेंट माइक लिए पोडियम के पास खड़ा है और वो कुछ लाइनें सभी को सुना रहा है। उसकी लाइनें सुनकर ऐसा लगता है कि वो बैकबेंचर है। वो कहता है, 'हर तरफ पढ़ाई का साया है, किताबों से सुख किसने पाया है.. हम तो आते हैं स्कूल में रश्मि मैम को देखने, और सर कहते हैं कि देखो आज लड़का इतनी बरसात में पढ़ने आया है।' उसकी इन्हीं लाइनों के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर foofaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बैकबेंचर ही कहदे। दूसरे यूजर ने लिखा- सीधी बात नो बकवास। तीसरे यूजर ने लिखा- अरे यार इतना भी सच नहीं बोलना था। चौथे यूजर ने लिखा- जनता माफ नहीं करेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक रश्मि मैम हमारे स्कूल में भी थी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये डल लेक नहीं भाई प्रयागराज है, नांव में सब्जी बेचते शख्स का Video हुआ वायरल
दीदी के कॉन्फिडेंस को दंडवत प्रणाम है, मेट्रो में जाती लड़की को देख आप हो जाएंगे हैरान




