Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे जिनको देखने के बाद कई बार यूजर्स की हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों अचानक चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में लोगों को एक सवाल का जवाब देते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में लोगों से पूछा गया कि, 'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर लोगों ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए जिनको सुनने के बाद आप भी ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mrdibrugarhofficial नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक लड़का मार्केट में पब्लिक के बीच जाकर पूछता है कि, 'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर लोग उसे जवाब देते हैं। पहला शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि वो सांस न ले पाए।' दूसरा शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि वो स्वर्ग से वापस न आ पाए।' तीसरा शख्स जवाब देता है कि, 'इसलिए कि वो जिंदा न हो पाए।' चौथा शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि नाक में धूली न घुस पाए ।' पांचवां शख्स से पूछा जाता है कि,'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर वो कहता है कि, 'ये तो हमको मरके देखना पड़ेगा।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो में लोगों के मजेदार जवाब सुनने के बाद यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'लास्ट वाले का जवाब मजेदार था।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'बड़े ही खतरनाक लोग हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'पहले वाले को या आखिरी वाले को सम्मान दिया जाए।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'लास्ट वाले का दिमाग जबरदस्त है।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
Optical Illusion: सुपर जीनियस ही इस फोटो में ढूंढ़ पाएंगे 2026, अगर जिगर में दम हो तो ढूंढ़ निकालें