Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. डेड बॉडी की नाक में रुई क्यों लगाते हैं ? ​पब्लिक के क्रिएटिव जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी, जरूर देखें ये वायरल Video

डेड बॉडी की नाक में रुई क्यों लगाते हैं ? ​पब्लिक के क्रिएटिव जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी, जरूर देखें ये वायरल Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पब्लिक को एक गंभीर सवाल पर मजेदार जवाब देते हुए दिखाया गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 31, 2025 05:52 pm IST, Updated : Dec 31, 2025 05:52 pm IST
funny prank video, funny video viral, prank video viral, funny Instagram reels, viral video, viral n- India TV Hindi
Image Source : IG/@MRDIBRUGARHOFFICIAL जवाब देते हुए लोग।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वायरल वीडियो देखे होंगे जिनको देखने के बाद कई बार यूजर्स की हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों अचानक चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में लोगों को एक सवाल का जवाब देते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में लोगों से पूछा गया कि, 'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर लोगों ने ऐसे-ऐसे जवाब दिए जिनको सुनने के बाद आप भी ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mrdibrugarhofficial नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक लड़का मार्केट में पब्लिक के बीच जाकर पूछता है कि, 'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर लोग उसे जवाब देते हैं। पहला शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि वो सांस न ले पाए।' दूसरा शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि वो स्वर्ग से वापस न आ पाए।' तीसरा शख्स जवाब देता है कि, 'इसलिए कि वो जिंदा न हो पाए।' चौथा शख्स जवाब देता है कि, 'ताकि नाक में धूली न घुस पाए ।' पांचवां शख्स से पूछा जाता है कि,'इंसान जब गुजर जाता है तो उसकी नाक में रुई क्यों लगाते हैं ?' इस पर वो कहता है कि, 'ये तो हमको मरके देखना पड़ेगा।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो में लोगों के मजेदार जवाब सुनने के बाद यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'लास्ट वाले का जवाब मजेदार था।' दूसरे  यूजर ने लिखा कि, 'बड़े ही खतरनाक लोग हैं।' तीसरे  यूजर ने लिखा कि, 'पहले वाले को या आखिरी वाले को सम्मान दिया जाए।' चौथे  यूजर ने लिखा कि, 'लास्ट वाले का दिमाग जबरदस्त है।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
Optical Illusion: सुपर जीनियस ही इस फोटो में ढूंढ़ पाएंगे 2026, अगर जिगर में दम हो तो ढूंढ़ निकालें
 

ट्रेन के कोच पर H1 का बोर्ड क्यों लगाया जाता है, सफर से पहले नहीं जाना तो होगा भयानक नुकसान; जान लें वजह 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement