युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेटर के एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें शायद ही कोई नहीं जानता होगा। क्रिकेट लवर्स को तो बताने की जरूरत ही नहीं है कि युजवेंद्र चहल कौन हैं। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट अभी छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी सफलता और अपने दिल की बातें शेयर करता है और इसी तरह युजवेंद्र चहल ने भी अपनी एक सफलता के बारे में एक पोस्ट में बताया है। उन्होंने उस पोस्ट में अपने दिल की बात भी कही है। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या है।
युजवेंद्र चहल ने पोस्ट में क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में पहले तो एक वीडियो नजर आता है जिसमें युजवेंद्र चहल के माता-पिता एक लग्जरी कार की अनबॉक्सिंग कर रहे हैं। इसके बाद कुछ तस्वीरें हैं जिसमें उनके माता-पिता कार के साथ और एक तस्वीर में युजवेंद्र चहल, उनके माता-पिता और कार नजर आ रही है। इन सभी के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने दिल की बात भी कही है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ घर लाया जिन्होंने मेरे हर सपने को सच किया। अपने माता-पिता को इस पल को देखते और इसका आनंद लेते देखना ही असली लग्जरी है।'
यहां देखें युजवेंद्र चहल का पोस्ट
युजवेंद्र चहल का पोस्ट देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- भाई ड्रिफ्ट मार दो। दूसरे यूजर ने लिखा- टार्जन द वंडर भाई। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने युजवेंद्र चहल को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें-
रील बनाने के लिए मगरमच्छों के बाड़े में कूद गया शख्स, आगे का कारनामा देख आपकी भी आंखें फट जाएंगी
Santa Claus आखिर लड़का ही क्यों है? आपने भी नहीं सोचा होगा इसका जवाब, आज जान लीजिए