पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीचक थाना क्षेत्र के डीनुटोला गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक खाली पड़े घर में खेलते समय बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे हुई। घायल बच्चों को तुरंत सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांच बच्चे खेलते हुए फरमान शेख के छोड़े गए घर में पहुंचे। वहां बच्चों को एक गेंद मिली। गेंद से खेलते समय हादसा हो गया। खेलते समय गेंद जमीन पर फेंके जाने पर फट गई और उसमें धमाका हो गया। इस धमाके में दो बच्चे घायल हो गए, जबकि बाकी बच्चे धमाके की आवाज सुनकर बेहोश हो गए। विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर कालीचक पुलिस थाना और मालदा के वैष्णवनगर पुलिस थाना की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार होने की जानकारी मिली है।
भद्रक में अज्ञात लोगों ने फेंके देसी बम, 7 घायल
ओडिशा के भद्रक जिले में बदमाशों द्वारा देसी बम फेंकने से तीन महिलाओं सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह घटना बुधवार देर रात तिहिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कम्पाडा गांव में घटी। पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों पर देसी बम फेंककर भाग गए। सभी पीड़ितों को पहले तिहिडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया और बाद में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने घायलों की पहचान भारती दास (50), रश्मिता दास (32) मामा दास (18), बलराम मलिक (80), रमेश मलिक (42), मुक्ति कांता दास (48) और सुभाष दास (35) के रूप में की है।
(इनपुट- ओंकार सरकार)
ये भी पढ़ें-