मेरठ: सरधाना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की हत्या के बाद उसकी बेटी को लेकर फरार लड़के को पुलिस ने लड़की सहित रुड़की से बरामद कर लिया है। लड़की की मां की हत्या कर लड़का उसे लेकर फरार हो गया था। दोनों ट्रेन से कहीं भागे थे, लड़की ने इसका विरोध नहीं किया था। दोनों को पुलिस गंगनहर चौकी लेकर गई है, वहां से मेरठ पुलिस की टीम दोनों को लेने जा रही है। देर रात तक दोनों को मेरठ लाया जाएगा। अभी तक की जांच में पता चला है कि लड़की की मां सुनीता की हत्या लड़के ने ही की थी लेकिन फिलहाल दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
मामले में बरामद की गई लड़की बालिग है और उसकी उम्र करीब 21 साल है। मां की हत्या और फिर बेटी को लेकर फरार होने की वजह प्रथमदृष्ट्या प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। शंका ये जताई जा रही है कि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को पसंद नहीं करते थे। दलित और जातिवाद जैसी कोई वजह फिलहाल जांच में सामने नहीं आई है।
पुलिस ने घटना के 48 घंटे में किया बरामद
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी युवक व अपह्रत युवती को बरामद कर लिया है। इसके लिए पुलिस की 10 टीमें काम कर रही थीं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी युवक और अपह्रत युवती पुलिस की हिरासत में हैं। कल यानी 11 जनवरी को पुलिस कोर्ट में अपह्रत युवती का बयान दर्ज करा सकती है।
दलित महिला की हत्या से मचा था हड़कंप
दलित महिला सुनीता अपनी बेटी रूबी के साथ 8 जनवरी 2026 को खेत में काम करने गई थी। खेत में राजपूत समाज के दबंग युवकों, सुनील और पारस सोम ने हथियार के बल पर रूबी को किडनैप कर लिया था। बेटी को भगा ले जा रहे युवकों का जब सुनीता ने विरोध किया तो हमला करने वालों ने उसे घायल कर दिया, जहां इलाज के दौरान सुनीता की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर खूब राजनीति भी खूब हुई थी।