Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप, चंद्रकोना पुलिस थाने में धरने पर बैठे

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप, चंद्रकोना पुलिस थाने में धरने पर बैठे

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को चंद्रकोना पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया।

Reported By : Onkar Sarkar Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 10, 2026 10:14 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 10:51 pm IST
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी शनिवार रात करीब 8:30 बजे पुरुलिया में एक पब्लिक मीटिंग के बाद लौट रहे थे। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि रूलिंग पार्टी (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने चंद्रकोना रोड का चौराहा पार करने के बाद उनका रास्ता रोक दिया और हमला किया। विपक्षी नेता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंद्रकोना पुलिस स्टेशन पर धरना दिया। उनके साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता भी रहे।

थाने में धरने पर बैठे शुभेंदु अधिकारी

खबर लिखे जाने तक शुभेंदु अधिकारी देर रात 11 बजे तक चंद्रकोना रोड पुलिस थाने में धरने पर बैठे थे। उनका कहना है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। शुभेंदु अधिकारी ने इसके लिए थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

 

दोनों तरफ से हुई नारेबाजी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नंदीग्राम के विधायक शनिवार शाम को पुरुलिया से एक पब्लिक मीटिंग के बाद लौट रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता शुभेंदु के स्वागत के लिए वहां पहले से ही खड़े थे। रास्ते में गरबेटा पुलिस स्टेशन के तहत चंद्रकोना रोड बाजार के पास अचानक यह घटना हुई। आरोप है कि जैसे ही भाजपा नेता का काफिला चौराहे से गुजरा, तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि शुभेंदु की गाड़ी पर डंडों और बांस से हमला किया गया। दोनों तरफ से नारेबाजी और जवाबी नारे लगते रहे। लेकिन कुछ देर तक पब्लिक रोड पर हंगामा करने के बावजूद आरोप है कि पुलिस नहीं दिखी। 

सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता को भेजा नोटिस

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोयला तस्करी मामले में उनके और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाने के बाद कानूनी नोटिस भेजा। अधिकारी ने ममता से 72 घंटे के अंदर लगाए गए आरोपों को साबित करने की मांग की और कहा कि ऐसा न करने पर उन्हें मानहानि के लिए उचित सिविल और आपराधिक कार्रवाई शुरू करनी पड़ेगी। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आरोप ईडी द्वारा चल रही जांच से ध्यान भटकाने की एक हताश कोशिश में लगाए गए थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement