Saturday, May 18, 2024
Advertisement

टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम शुभेंदु अधिकारी की खुली चिट्ठी, 'TMC ने जनादेश का अपमान किया, भाई-भतीजावाद हावी'

ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बगावत करनेवाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम एक खुली चिट्टी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने टीएमसी पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि पार्टी में भाई-भतीजावाद हावी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 19, 2020 15:04 IST
टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम शुभेंदु अधिकारी की खुली चिट्ठी, 'TMC ने जनादेश का अपमान किया, भाई-भतीजावा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम शुभेंदु अधिकारी की खुली चिट्ठी, 'TMC ने जनादेश का अपमान किया, भाई-भतीजावाद हावी'

कोलकाता: ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बगावत करनेवाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम एक खुली चिट्टी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने टीएमसी पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि पार्टी में भाई-भतीजावाद हावी है।

टीएमसी से इस्तीफा देकर आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को लिखी इस चिट्टी में ममता सरकार की नीति और नीयत पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। शुभेंदु ने आरोप लगाया है कि अब टीएमसी को निजी जागीरदारी की तरह चलाया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी में त्याग की जगह अब भोग की विचारधारा हावी हो चुकी है। शुभेंदु अधिकारी ने इस चिट्ठी में लिखा है कि जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। पार्टी में अनुभवहीन नेता हावी हैं

शुभेंदु अधिकारी ने चिट्ठी में लिखा कि बंगाल इस वक्त बहुत नाज़ुक मोड़ पर खड़ा है। इसलिए लोगों के हित को ध्यान में रखकर वो बड़ा फैसला ले रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने 6 पेज की इस चिट्ठी में विस्तार से सारी बातें लिखी है। आपको बता दें कि आज मिदनापुर में आयोजित अमित शाह की रैली में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement