Friday, March 29, 2024
Advertisement

"एक बड़ा सा बांस लीजिए और कांग्रेस-बीजेपी को पीटना शुरू कीजिए", TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया विवादित बयान

बशीरहाट से TMC सांसद नुसरत जहां ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "2021 में बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया था लेकिन वे असफल रहे और हार गए। बंगाल की जनता के लिए केंद्र कुछ नहीं देता है।"

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 23, 2023 13:25 IST
बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां- India TV Hindi
Image Source : PTI बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट दक्षिण विधानसभा के सोलदाना स्कूल से सटे मैदान में तृणमूल नव ज्वार कार्यक्रम करने जा रही है। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक भी की गई, जिसमें बशीरहाट दक्षिण विधानसभा विधायक सप्तर्षि बनर्जी, बशीरहाट सांसद नुसरत जहां समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान टीएमसी सांसद नुसरत जहां बीजेपी और कांग्रेस की खिलाफत करते करते एक विवादित बयान दे दिया। 

"बड़े से बांस से कांग्रेस और बीजेपी को पीटना शुरू कीजिए"

बशीरहाट से TMC सांसद नुसरत जहां ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "2021 में बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया था लेकिन वे असफल रहे और हार गए। बंगाल की जनता के लिए केंद्र कुछ नहीं देता है। 100 दिनों के लिए पैसे रोक कर रखे, बंगाल की जनता आपको वोट क्यों देगी?  आपने बंगाल के लोगों के लिए क्या किया है?" नुसरत जहां ने आगे कहा, "बशीरहाट के लोगों... अगर आपके पास वोट मांगने आएं तो एक बड़े से बांस से कांग्रेस और बीजेपी को पीटना शुरू कीजिए और उस बांस का इस्तेमाल पंचायत में कीजिए। पंचायत चुनाव फिर से साबित होगा। चाहे कांग्रेस आए या भाजपा आए, हम डबल इंजन की सरकार में विश्वास नहीं रखते।"

नुसरत के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं अब नुसरत के डंडे वाले बयान से बंगाल की राजनीति भी गर्मा गई है। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस को बांस के डंडे से पीटने की धमकी दी थी तो इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मैं नुसरत जहां से गुजारिश करूंगी कि अपनी बॉस (ममता बनर्जी) से पंचायत चुनाव की घोषणा करने को कहें और हमें ये धमकी देना बंद करें।" बीजेपी नेता ने कहा कि आपने लोगों का भरोसा तोड़ा है और अब लड़ाई बंगाल के लोगों और टीएमसी के बीच है।

(रिपोर्ट- सुजीत दास)

ये भी पढ़ें-

केवल भारतीयों को नौकरी दे रही थी ये अमेरिकी IT कंपनी, अब देना होगा 25,500 डॉलर का जुर्माना

अब 18 साल के होते ही अपने आप बनेगा वोटर कार्ड, मोदी सरकार लाने वाली है नया कानून
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement