Monday, April 29, 2024
Advertisement

पापुआ न्यू गिनी में 6.0 तीव्रता का भूकंप

पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सूनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 01, 2017 10:50 IST
6.0 magnitude earthquake in Papua New Guinea- India TV Hindi
6.0 magnitude earthquake in Papua New Guinea

सिडनी: पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सूनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मोरोबे प्रांत में फिन्सचाफेन से करीब 59.1 किलोमीटर दूर जमीन से 52 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। (ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य कोरिया में परमाणु कार्यक्रम खत्म करना)

भूविज्ञान ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भूकंप तटरेखा के तीन किलोमीटर के दायरे में आया। भूविज्ञान भूकंपविज्ञानी एडी लीस्क ने कहा, ‘‘स्थानीय शहरों में कुछ नुकसान पहुंचने की आशंका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘6.0 तीव्रता का भूकंप हिलाने के लिए काफी है। स्थानीय इलाकों में जबरदस्त झटके महसूस किए गए जिससे कुछ नुकसान पहुंच सकता है।’’ पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आना आम है जो प्रशांत क्षेत्र में भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement