Sunday, May 05, 2024
Advertisement

ISIS की सुसाइड बॉम्बर सैली जोंस उर्फ मिसेज़ टेरर

सीरिया में रूस और फ्रांस के हमले से तिलमिलाए आतंकी संगठन ISIS ने आत्मघाती हमले का प्लान बनाया है.. अब IS के लिए लड़ रही महिला ब्रिगेड आत्मघाती हमलों को अंजाम देगी... इस खौफनाक हमले

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 30, 2015 17:49 IST

महज़ दो साल पहले सैली सब कुछ छोड़कर बग़दादी की ब्रिगेड में शामिल हुई थी.. इन दो सालों में सैली बगदादी की बदमाश कंपनी में टॉप रैंक पर पहुंच गई...आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सुसाइड ब़ॉम्बर बनने जा रही सैली जोन्स कुछ साल पहले तक ब्रिटेन के एक रॉक बैंड की सदस्य थी जो गिटार बजाते-बजाते गन चलाने लगी।

सैली जोन्स हथियारों से खेलती है। ISIS के खतरनाक लड़ाकों के साथ खौफनाक मिशन की प्लानिंग करती है, दुनियाभर से IS में शामिल होने वाली महिलाओं को आतंक की ट्रेनिंग देती है, उन्हें कट्टरपंथ के रास्ते पर चलने को कहती है और कत्लेआम में कंधे से कंधा मिलाकर ISIS आतंकियों का साथ देती है.. लेकिन आज से कुछ साल पहले तक सैली जोन्स रॉक शो का हिस्सा हुआ करती थी .. बगदादी की ब्रिगे़ड में शामिल होने से पहले वो ब्रिटेन के एक मशहूर रॉक बैन्ड में गिटार बजाती थी..लेकिन कुछ ही साल में सबकुछ बदल गया..

जिन हाथों में गिटार हुआ करता था अब उन्हीं हाथों में आधुनिक गन हैं.. जो कुछ साल पहले तक लोगों का मनोरंजन किया करती थी.. अब वही मौत बांट रही है..  चंद साल में सैली जोन्स बदल चुकी थी.. रॉक स्टार से उसकी पहचान बदलकर is के खतरनाक लड़ाकों में शामिल हो चुका है..


47 साल की सैली अब से दो साल पहले तक ब्रिटेन में रहती थी.. अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में सैली रॉक बैंड से जुड़ी थी लेकिन दो साल पहले अचानक वो अपने 10 साल के एक बेटे जोजो को लेकर सीरिया चली गई और ISIS में शामिल हो गई..दरअसल सैली जोन्स पब्स और क्लबों में रॉक म्यूजिक की परफॉर्मेंस देने वाले 22 साल के जुनैद हसन के संपर्क में आई.. संपर्क में आने के बाद सैली ने पहले अपना धर्म बदला और फिर नाम भी बदल लिया।

सैली जोन्स अब उम्म हुसैन के नाम से जानी जाने लगी.. 2013 में ही सैली ने जुनैद हसन से शादी की.. शादी के बाद सैली जोन्स कट्टरपंथी होने लगी.. जुनैद 2012 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के सहयोगी से संवेदनशील जानकारी चुराने और एंटी टेररिस्ट हॉट लाइन को प्रैंक करके ब्लॉक करने के मामले में जेल की सजा काट चुका था।

दरअसल लोगों का कहना है कि सैली लव जिहाद का शिकार बन गई.. जुनैद हुसैन ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसे कट्टरपंथी बना दिया.. कट्टरपंथ के इसी आग ने सैली को एक ऐसी जगह पर धकेल दिया जहां से निकलाना नामुमकिन था..
शुरूआत में सैली सोशल साइट्स पर ईसाइयों के विरोध में मैसेज पोस्ट करती थी..और फिर एक दिन वो अचानक सीरिया के लिए चली गई.. सैली अपने बड़े बेटे को भी सीरिया ले जाना चाहती थी.. लेकिन उसने मना कर दिया.. सीरिया जाकर सैली ने सबसे पहले isis की ट्रेनिंग ली और अब वो उसके मुख्य लड़ाकों में शामिल हो गई है..  अमेरिकी ड्रोन अटैक में सैली के पति जुनैद हुसैन की मौत हो चुकी है।

सैली जोन्स उर्फ उम्म हुसैन दुनियाभर के सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है.. ब्रिटेन की सबसे खतरनाक मिलिट्री यूनिट स्पेशल एयर सर्विस को 20 is हमलावरों की एक लिस्ट के साथ सीरिया भेजा जा रहा है.. उन 20 is हमलावरों में एक नाम सैली जोन्स का भी है.. अगर सैली आत्मघाती हमलावर बनती है तो ना केवल वो isis की पहली महिला आत्मघाती हमलावर बनेगी बल्कि वो पश्चिमी देशों की भी पहली महिला सुसाइड बॉम्बर बनेगी..

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement