Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सोमालिया: राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, 7 लोगों की मौत, कई घायल

सोमालिया: राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, 7 लोगों की मौत, कई घायल

अशांत अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में 7 लोगों की जान चली गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 02, 2018 21:28 IST
Somalia: Suicide car bombing in capital Mogadishu kills at least six | AP- India TV Hindi
Somalia: Suicide car bombing in capital Mogadishu kills at least six | AP

मोगादिशु: अशांत अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में 7 लोगों की जान चली गई। इस विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक अतिवादी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मोगादिशु प्रशासन के प्रवक्ता सलाह हसन उमर ने घटनास्थल पर बताया, ‘जिला प्रशासन के कार्यालयों को निशाना बना कर एक कार बम विस्फोट किया गया जिसमें 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।’ उन्होंने बताया कि मारे गए सुरक्षा कर्मचारी इमारत के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात थे जहां विस्फोट हुआ।

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि विस्फोट से इमारत को गहरा नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शी अब्दुकादिर दहीर ने बताया, ‘विस्फोट बहुत भीषण था, इससे एक स्कूल और एक मस्जिद सहित कई नजदीकी इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुईं। घायल 8 लोगों में कई छात्र थे जो एक नजदीकी मदरसा में रहते थे।’ आतंकवादियों ने शबाब समर्थक एक वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में हमले का दावा किया। इसमें बताया गया, ‘मुजाहिदीन ने प्रशासन मुख्यालय पर हमला किया। विस्फोटकों से लदे वाहन का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोग हताहत हुए।’

सोमालिया के इतिहास में पिछले साल अक्टूबर में सबसे भयावह आतंकी हमला हुआ था। मोगादिशु में एक ट्रक बम विस्फोट में 500 से अधिक लोग मारे गए थे। हमले का आरोप अल-शबाब पर लगाया गया था। आपको बता दें कि सोमालिया दुनिया के सबसे अशांत देशों में है। यहां आतंकी घटनाओं में हर साल दर्जनों लोगों की जानें जाती हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement