Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

UN प्रमुख ने की उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की निंदा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया के भूमिगत परमाणु परीक्षण की निंदा की है और इस कृत्य को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर अस्थिरता पैदा करने वाला बताया है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 04, 2017 14:22 IST
UN chief condemns North Korea nuclear test- India TV Hindi
UN chief condemns North Korea nuclear test

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया के भूमिगत परमाणु परीक्षण की निंदा की है और इस कृत्य को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर अस्थिरता पैदा करने वाला बताया है। उत्तर कोरिया ने कल अपना सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। उसका दावा है कि उसने आधुनिक हाइड्रोजन बम विकसित किया है, जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों पर भी लगाया जा सकता है। (इंडोनेशियाई मुस्लिम महिलाओं ने अत्याचारों के खिलाफ किया प्रदर्शन)

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महासचिव ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई एक बार फिर इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की अवमानना एवं अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार एवं नि:शस्त्रीकरण के प्रयासों को नजरअंदाज करती है। बयान में उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पिपुल रिपब्लिक ऑफ कोरिया का जिक्र करते हुए कहा गया, यह कृत्य क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर अस्थिरता पैदा करने वाला है। उत्तर कोरिया एकमात्र ऐसा देश है जो परमाणु परीक्षण विस्फोटों के खिलाफ नियम का लगातार उल्लंघन कर रहा है।

बयान के अनुसार संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया नेतृत्व से एक बार फिर ऐसे कृत्यों को बंद करने की अपील की और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रावधानों के तहत इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। बयान में यह कहा गया है कि गुटेरेस बराबर संबंधित सभी पक्षों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि यह परमाणु परीक्षण बेहद खेदजनक कार्य है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement