दमिश्कः इजरायली सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीरिया के खूंखार आतंकवादी मोहम्मद विशाह उर्फ़ "अबू खली" को मार गिराया है। पीएफएलपी (PFLP) का एक वरिष्ठ सीरियाई आतंकवादी था, जिसे अब आईडीएफ ने मार गिराया है।
इजरायल पर हमले की लिखी थी पटकथा
अबू खली ने ही इजरायल पर आतंकी हमलों की पटकथा लिखी थी। वह विभिन्न आतंकवादी समूहों के साथ समन्वय करने, शिया धुरी के साथ संबंध मजबूत करने, और इज़राइल के खिलाफ हमलों को अंजाम देने की योजनाओं में शामिल था।