
अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर बम बरसाएं हैं। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट को तबाह कर दिया गया है। इसके बाद ईरान ने रविवार को कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों के बाद उसके इस्फहान, फोर्दो और नतांज स्थित न्यूक्लियर साइट में रेडिएशन के रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले।
आसपास के लोगों को कोई खतरा नहीं
ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केंद्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि रेडिएशन का पता लगाने वाले उपकरणों ने हमलों के बाद कोई रेडियो एक्टिव उत्सर्जन नहीं पाया गया है। इसके साथ ही बयान में कहा गया, ‘इन स्थलों के आसपास रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है।’
कोई रेडियो एक्टिव पदार्थ के उत्सर्जन का मामला नहीं
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने परमाणु स्थलों पर इजराइल के हमलों के बाद कहा था कि परमाणु केंद्रों के आसपास रेडियो एक्टिव पदार्थ के उत्सर्जन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
फोर्दो न्यूक्लियर साइट पूरी तरह खत्म- ट्रंप
अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है। इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत सफल हमला बताया है। अमेरिका ने ईरान फोर्डो , नतांज और एस्फाहान न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है। ट्रंप ने कहा कि फोर्दो न्यूक्लियर साइट खत्म हो गया है।
ईरान को और उठाना पड़ेगा नुकसान
ट्रंप का इशारा भारी सुरक्षा वाले भूमिगत केंद्र की ओर था, जिसे लंबे समय से तेहरान का सबसे सुरक्षित परमाणु स्थल माना जाता था। ट्रंप ने इस मिशन की प्रशंसा करते हुए इसे अद्भुत सफलता बताया है। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि उन्हें तुरंत शांति स्थापित कर लेनी चाहिए अन्यथा उन्हें फिर से नुकसान उठाना पड़ेगा।
(भाषा के इनपुट के साथ)