Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान, लिबरल पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह चुना नया नेता

कनाडा के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान, लिबरल पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह चुना नया नेता

कनाडा के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी अपना नया नेता चुना है। वह जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 10, 2025 06:14 am IST, Updated : Mar 10, 2025 09:14 am IST
कनाडा के नए प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : FILE कनाडा के नए प्रधानमंत्री।

कनाडा में आखिरकार जस्टिन ट्रूडो की प्रधानमंत्री पद से विदाई हो रही है। देश की लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नेता चुन लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद से सत्ताधारी लिबरल पार्टी अपने नए नेता का चुनाव कर रही थी। आखिरकार मार्क कार्नी ने पीएम पद की रेस में बाजी मार ली है और कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?

पीएम पद से अपनी विदाई को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कहा- "मैं लिबरल पार्टी के नेता के रूप में उसी आशा और कड़ी मेहनत के साथ विदा ले रहा हूँ, जैसा कि मैंने शुरू में किया था। इस पार्टी और इस देश के लिए मुझे उम्मीद है, उन लाखों कनाडाई लोगों की वजह से जो हर दिन साबित करते हैं कि बेहतर हमेशा संभव है।"

कौन हैं मार्क कार्नी?

मार्क कार्नी ने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर हैं। वह कुछ ही दिनों में कनाडा के अगले पीएम बन जाएंगे। पीएम की रेस में कार्नी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड, पूर्व वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और व्यवसायी और पूर्व लिबरल सांसद फ्रैंक बेलिस को हराया है।

कभी भी निर्वाचित पद नहीं संभाला

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कभी भी कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला है। कार्नी संसद के सदस्य भी नहीं हैं। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कार्नी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने घोषणा की है कि वे अगले चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स की सीट के लिए प्रचार करेंगे।

ये भी पढे़ं- पेंसिल्वेनिया में क्रैश हुआ विमान, गिरते ही आग का गोला बना, 5 लोग थे सवार- Video

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, हथियार लहरा रहे शख्स को सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने मारी गोली

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement