Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारतीय संस्कृति के बढ़ावे को लेकर ओटावा का बड़ा कदम, ‘कनाडा पोस्ट’ ने जारी किया दिवाली पर डाक टिकट

भारतीय संस्कृति के बढ़ावे को लेकर ओटावा का बड़ा कदम, ‘कनाडा पोस्ट’ ने जारी किया दिवाली पर डाक टिकट

कनाडा पोस्ट ने दिवाली पर एक खास डाक टिकट जारी किया है। कनाडा के इस कदम से भारत के साथ रिश्तों में सुधार की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 24, 2025 04:35 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 04:35 pm IST
कनाडा पोस्ट का दिवाली डाक टिकट- India TV Hindi
Image Source : X@HCI_OTTAWA कनाडा पोस्ट का दिवाली डाक टिकट

ओटावा: कनाडा की डाक सेवा संस्था ‘कनाडा पोस्ट’ ने देश की बहुसांस्कृतिक परंपराओं और विविधता का उत्सव मनाने के लिए दिवाली थीम पर आधारित एक नया स्मारक डाक टिकट जारी किया है। ओटावा का यह कदम कनाडा और भारत के बीच फिर से पटरी पर आते रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल की सराहना की। 

भारत ने की सराहना

भारतीय उच्चायोग ने दिवाली के उपलक्ष्य में पारंपरिक रंगोली डिज़ाइन वाले डाक टिकट को जारी करने के लिए ‘कनाडा पोस्ट’ का आभार व्यक्त किया। वहीं ‘कनाडा पोस्ट’ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “दीपावली न केवल कनाडा, बल्कि विश्वभर में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और अन्य समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक विविधता को सम्मान देते हुए डाक टिकट जारी करना हमारे लिए गर्व का विषय है।”

डाक टिकट में सुंदर रंगोली की छाप

संस्था ने अपने बयान में रंगोली कला के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया है। संस्था ने कहा कि रंगोली न केवल रचनात्मकता की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह स्वागत और शुभकामनाओं का पारंपरिक प्रतीक भी है। दिवाली के दौरान घरों, आंगनों और प्रवेशद्वारों पर फूलों की पंखुड़ियों, अनाज, रंगीन रेत और चावल से सुंदर रंगोली बनाई जाती है। देश की प्रमुख डाक सेवा प्रदाता कंपनी ‘कनाडा पोस्ट’ 2017 से हर वर्ष दिवाली थीम पर आधारित विशेष डाक टिकट जारी कर रही है।


भारतीय मूल की रितु ने बनाई डिजाइन

इस वर्ष यानी2025 में कनाडा पोस्ट ने जो डाक टिकट जारी किया है, उसकी डिज़ाइन भारतीय मूल की कलाकार रितु कनाल ने तैयार की है। टिकट में आकर्षक रंगोली का चित्र शामिल है और उस पर‘दिवाली’ शब्द हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अंकित है। इस पहल को कनाडा में भारतीय समुदाय और विविध सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। (PTI)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement