Sunday, April 28, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में coronavirus से एक दिन में 97 की मौत, संक्रमितों की संख्या 94,000 के करीब

पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने एक दिन में 97 मरीजों की जान ले ली और 4700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में मृतकों की संख्या 1,935 हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 06, 2020 14:27 IST
Pakistan registers record 97 COVID-19 deaths in one day, total number of infections approaches 94,00- India TV Hindi
Image Source : AP Pakistan registers record 97 COVID-19 deaths in one day, total number of infections approaches 94,000

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने एक दिन में 97 मरीजों की जान ले ली और 4700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में मृतकों की संख्या 1,935 हो गई है। मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 35,308 के मामले हैं।

Related Stories

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बताया कि सिंध में 34,889, खैबर-पख्तूनख्वा में 12,459, बलूचिस्तान में 5,776 इस्लामाबाद में 4,323, गिलगित-बाल्तिस्तान में 897 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 331 मामले दर्ज किए गए हैं।

उसने बताया कि मुल्क में 4,734 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,983 हो गई है। वहीं बीमारी से 32,581 लोग ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में 59,467 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 1,265 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में 100 से ज्यादा प्रयोगशालाएं 660,508 जांच कर चुकी हैं। बीते 24 घंटे में ही 22,185 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement