Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम, गाजा में युद्ध होगा समाप्त? जानें प्रस्ताव में किन बातों पर बनी सहमति

इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम, गाजा में युद्ध होगा समाप्त? जानें प्रस्ताव में किन बातों पर बनी सहमति

इजरायल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बन सकती है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। हमास ने इसे लेकर कहा कि वह इसे लेकर विचार कर रही है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि इस सीजफायर प्रस्ताव में किन बातों पर सहमति बनी है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 30, 2025 07:29 am IST, Updated : May 30, 2025 07:29 am IST
ceasefire between Israel and Hamas will the war in Gaza end Know what was agreed upon in the proposa- India TV Hindi
Image Source : PTI इजरायल और हमास के बीच होगा युद्धविराम?

इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है। व्हाइट हाउट ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के लिए अमेरिका समर्थित नए प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि गाजा में बंधकों की रिहाई की दिशा में यह एक बड़ा कदम हो सकता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि सीजफायर प्लान का इजरायल ने समर्थन किया है और इसपर सहमति जताई है। बता दें कि हाल ही में इस दिशा में डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा सीजफायर को लेकर काफी प्रयास किए गए थे। 

युद्धविराम पर बन जाएगी बात?

इससे पहले विटकॉफ ने इस मामले पर सफल समझौते की मध्यस्थता के बारे में आशा व्यक्त की थी, जिससे इजरायल और हमास के बीच जारी जंग समाप्त हो जाएगा और गाजा में जो बंधक बनाए गए लोग हैं उनकी रिहाई का रास्ता भी साफ हो सकेगा। इसके अलावा हमास ने एक बयान में कहा कि इस युद्धविराम को लेकर अमेरिका समर्थित प्रस्ताव उसे मिला है। अपने लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए और गाजा पट्टी में होने वाले स्थायी युद्धविराम को लेकर हमास जिम्मेदारीपूर्वक विचार और समीक्षा कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ की पहल के बाद हमास ने कहा था कि वह एक समझौते पर पहुंच गया है, जिसमें स्थायी युद्धविराम की दिशा में रूपरेखा दी गई है। 

क्यों शुरू हुआ था युद्ध?

हमास ने कहा कि इस रूपरेखा में गाजा में गाजा में मानवीय सहायता, इजरायल की पूरी तरह वापसी, शासन हमास से लेकर फिलिस्तीन को सौंपना इत्यादि शामिल था। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो इजरायल द्वारा मार्च में दोबारा हमले शुरू किए जाने के बाद से अबतक 54,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं। बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल में घुसकर 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों को मार दिया था और उनके साथ बर्बरता की, साथ ही हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बना लिया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

नये युद्धविराम प्रस्ताव में क्या है?

नये युद्धविराम प्रस्ताव में किन बातों पर सहमति बनी है, इसका विवरण अबतक जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस बातचीत से जुड़े सूत्रों की मानें तो युद्धविराम के तहत इजरायल की सेनाएं पहली की स्थिति में वापस लौट जाएंगी। इसके अलावा फिलिस्तीन के 1100 से अधिक कैदियों के बदले हमास 10 जीवित बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही हमास की कैद में जिन बंधकों की मौत हो गई है, उन बंधकों के शवों को भी हमास लौटाएगा। बता दें कि इजरायल द्वारा जिन कैदियों को छोड़ा जाएगा, उनमें घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए जाने के लिए लंबी सजा काट रहे 100 कैदी भी शामिल है। इस युद्धविराम में 60 दिनों तक युद्ध को रोकने की बात कही गई है। साथ ही इस प्रस्ताव में यह भी आश्वासन दिया गया है कि बंधकों को रिहा किए जाने के बाद इजरायल गाजा पट्टी में फिर से सैन्य अभियान शुरू नहीं करेगा। इसके अलावा ट्रकों को गाजा में जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनका काम लोगों तक सहायता पहुंचाना होगा। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement