Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायली सेना ने लिया 7 अक्टूबर का बदला, हमास आतंकी संगठन के 5 खूंखार कमांडरों को किया ढेर

इजरायली सेना ने लिया 7 अक्टूबर का बदला, हमास आतंकी संगठन के 5 खूंखार कमांडरों को किया ढेर

इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर के हमले के जिम्मेदार हमास के 5 खूंखार कमांडरों को मार गिराया है। यह सभी इजरायल पर 2023 में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने के जिम्मेदार थे।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 08, 2025 10:36 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 11:37 pm IST
इजरायली सेना के हमले में मारे गए हमास आतंकी। - India TV Hindi
Image Source : X@IDF इजरायली सेना के हमले में मारे गए हमास आतंकी।

गाजाः इजरायली सेना ने 7 अक्तूबर 2023 को तेल-अवीव पर हुए हमास आतंकी हमले का एक और खतरनाक बदला लिया है। इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने इजरायल के हमलों में शामिल 5 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन आईडीएफ (IDF) और आईएसए (ISA) ने संयुक्त रूप से किया है।

इन आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम

इजरायली सेना ने इस हमले में 5 सबसे खूंखार आतंकियों को नर्क भेज दिया है। इनमें मुराद नासिर मूसा अबू जाराद का भी नाम शामिल है, जो इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के बैत हनून बटालियन का डिप्टी कमांडर था। इस हमले में महमूद शुकरी तैयम डर्डसावी भी मारा गया है, जो गाजा सिटी में इस्लामिक जिहाद के एंटी-टैंक यूनिट का डिप्टी हेड था। इसके अलावा मोआत्सीम निदाल अहमद सखविल की भी इजरायली सेना ने हत्या कर दी है।

यह पीआईजे आतंकी संगठन में कंपनी कमांडर के तौर पर कार्यरत था। साथ ही बैत हनून बटालियन का संचालनकर्ता था। इसके साथ ही इसाम अहमद अब्दल्लाह अताम्ना भी मारा गया है, जो हमास का आतंकी था और बैत हनून बटालियन में रॉकेट व मोर्टार हमले का लीडर था। आईडीएफ ने इस हमले में हमास के एक अन्य खूंखार आतंकी इस्माइल इब्राहिम अबदल्लाह नईम को भी मार गिराया है, बैत हनून की स्नीपिंग दस्ते का मुखिया था।

आईडीएफ ने दी एक्स पर जानकारी

इजरायली सेना ने इन सभी खूंखार आतंकियों को ढेर करने की जानकारी एक्स पर साझा की है। सेना ने कहा कि इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 के हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement