Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का नहीं माना जाता हिस्सा', जेल में इमरान खान से न मिलने पर भड़के राज्य के सीएम

'खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का नहीं माना जाता हिस्सा', जेल में इमरान खान से न मिलने पर भड़के राज्य के सीएम

सत्ता जाने के बाद से ही इमरान खान जेल में बंद हैं। उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान खान के परिवार वाले और पार्टी के नेता इमरान खान से मिलने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 12, 2025 06:42 am IST, Updated : Dec 12, 2025 06:55 am IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री से भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई। इस पर खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी काफी भड़क गए। सीएम अफरीदी ने यहां तक कह दिया कि खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं माना जाता है। सीएम सोहेल अफरीदी को गुरुवार को अदियाला जेल प्रशासन ने 10वीं बार जेल में बंद PTI के संस्थापक इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी। पुलिस ने अदियाला जेल में मुख्यमंत्री को बताया कि मिलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। 

कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिलने दिया गया

मीडिया से बात करते हुए सीएम अफरीदी ने कहा कि यह अजीब है कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को कोर्ट के आदेश के बावजूद अपनी पार्टी के संस्थापक चेयरमैन से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने PTI और इमरान खान की बहनों को भेजे जा रहे मैसेज पर राज्य से सवाल किया, जो शांति से विरोध कर रही थीं, लेकिन उन्हें वॉटर कैनन का इस्तेमाल करके तितर-बितर कर दिया गया। उन्होंने पूछा कि क्या इसका मकसद यह बताना था कि खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं माना जाता।

भुगतने होंगे नतीजे

उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र में PTI के सत्ता में वापस आने पर केंद्र और पंजाब सरकार दोनों के नेतृत्व को नतीजे भुगतने होंगे। अफरीदी ने कहा कि पिछले तीन सालों से 'इमरान को बाहर करने' की कोशिशें चल रही थीं, लेकिन ऐसी सभी कोशिशें नाकाम रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार और 'सत्ता में बैठे लोगों' को महमूद खान अचकजई और अल्लामा राजा नासिर अब्बास से बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि इमरान ने उन्हें बातचीत में अपनी तरफ से रिप्रेजेंट करने के लिए ऑथराइज किया था।

जेल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहीं बहनें

फैज हमीद की सजा के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, अफरीदी ने कहा कि यह इंस्टीट्यूशन का अंदरूनी मामला है। बुधवार सुबह, अधिकारियों ने PTI फाउंडर की बहनों समेत प्रोटेस्ट करने वालों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जो पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने से मना किए जाने के बाद अदियाला जेल के बाहर धरना दे रही थीं।

धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ये नेता

अलीमा की लीडरशिप में यह धरना, जिसमें इमरान की दूसरी बहनें उजमा और नोरीन भी शामिल थीं, मंगलवार को जेल के बाहर तब किया गया जब उन्हें एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने से मना कर दिया गया। PTI के सेक्रेटरी जनरल सलमान अकरम राजा और पीटीआई खैबर पख्तूनख्वा के प्रोविंशियल प्रेसिडेंट जुनैद अकबर खान समेत पार्टी के सीनियर सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। (इनपुट-PTI)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement