Nepal Protest: नेपाल में मंगलवार को दूसरे दिन भी छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के और कई नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की है। Gen-z के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी। इतना ही नहीं आंदोलनकारियों ने भारी उत्पात मचाते हुए राष्ट्रपति भवन में भी आग लगा दी है।
केपी शर्मा ओली ने जारी किया बयान
इस बीच नेपाल में जिस तरह के हालात बने हैं उसे लेकर पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं। हालांकि, हमें विश्वास था कि हमारे बच्चे शांतिपूर्वक अपनी मागें रखेंगे, लेकिन विभिन्न निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा विरोध प्रदर्शन में घुसपैठ के कारण जो स्थिति पैदा हुई, उसके परिणामस्वरूप नागरिकों की दुखद जान गई।" केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
लोगों ने वित्त मंत्री को पीटा
नेपाल में हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। नेपाल में लोगों का आक्रोश बढ़ता देख गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया है।
नेपाल के मेयर ने आंदोलनकारियों से क्या कहा?
हालात को देखते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर और म्यूजिक रैपर बलेन ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर आंदोलनकारियों से देश की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की अपील की है। बलेन ने कहा है सेना प्रमुख से भी बात चल रही है। Gen-z आपके हत्यारे ने इस्तीफा दे दिया है। अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा। चर्चा है, आंदोलकारी युवा बलेन को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: