Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan News: Pakistan News: 'मेरा मुकाबला नवाज शरीफ से होगा, उन्हें पाक लाने की चल रही कोशिशें', इमरान खान का बयान

Pakistan News: Pakistan News: 'मेरा मुकाबला नवाज शरीफ से होगा, उन्हें पाक लाने की चल रही कोशिशें', इमरान खान का बयान

Pakistan News: इमरान खान ने पार्टी की रैली के दौरान परोक्ष रूप से सेना का जिक्र करते हुए कहा, ' पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से वापस लाने के मकसद से एक षड़यंत्र के तहत मुझे अपदस्थ किया गया।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 14, 2022 03:26 pm IST, Updated : Aug 14, 2022 03:26 pm IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Imran Khan

Highlights

  • 'पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पाकिस्तान लाने की चल रही कोशिशें': इमरान खान
  • सितंबर के अंत तक पाक आ सकते हैं नवाज शरीफ

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से स्वदेश लाने की कोशिशें चल रही हैं। इमरान खान ने शनिवार रात लाहौर में नेशनल हॉकी स्टेडियम में पार्टी की रैली के दौरान परोक्ष रूप से सेना का जिक्र करते हुए कहा, 'पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से वापस लाने के मकसद से एक षड़यंत्र के तहत मुझे अपदस्थ किया गया।'

आम चुनाव से पहले नवाज को पाकिस्तान लाया जाएगा

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) ने लगभग साफ कर दिया है नवाज को अगले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लाया जाएगा और खान से उनका 'मुकाबला' होगा। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में घोषणा की थी कि नवाज अगले आम चुनाव से पहले वापस आएंगे और पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा, 'पार्टी में नवाज की वापसी को लेकर बात चल रही है।'

सितंबर के अंत तक पाक आ सकते हैं नवाज शरीफ

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग तय समय से एक साल पहले अक्टूबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। अपदस्थ प्रधानमंत्री खान ने कहा कि योजना के अनुसार नवाज को सितंबर के अंत तक पाकिस्तान लाया जाएगा। नवाज नवंबर 2019 से इलाज के लिए लंदन में रह रहे हैं जबकि उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की राहत दी थी। नवाज लंदन जाने से पहले अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल कैद की सजा काट रहे थे।

गौरतलब है कि इमरान ने लाखों लोगों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे। शनिवार को एक रैली में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो दिखाते हुए कहा, 'यह होता है एक आजाद मुल्क'। इमरान लगातार शहबाज सरकार पर आरोप मढ़ रहे हैं और अपनी रैलियो सरकार को अपदस्थ करने व चुनाव कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रैली में शहबाज सरकार को 'आयातित सरकार' करार दिया।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement