Saturday, April 27, 2024
Advertisement

PM मोदी ने G20 में कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के योगदान को किया रेखांकित

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम मोदी ने लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत पर जोर दिया और भारत के कड़े आर्थिक सुधारों पर चर्चा की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 30, 2021 23:55 IST
G20 session, G20 session Narendra Modi, Narendra Modi, Narendra Modi Italy- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण के बारे में बात की।

रोम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण के बारे में बात की। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत पर भी जोर दिया। श्रृंगला ने बताया, 'उन्होंने भारत को आर्थिक सुधार, आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण में अपना भागीदार बनाने के लिए जी-20 देशों को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम अगले साल के अंत तक टीके की पांच अरब से अधिक खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार हैं, यह न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए उपलब्ध होगा।’ बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन समेत दुनिया के कई अन्य नेताओं से संवाद भी किया।

G20 Summit: पीएम मोदी ने जो बाइडेन समेत विश्व के कई नेताओं से की मुलाकात, देखिए तस्वीरें

‘पीएम ने वन अर्थ वन हेल्थ विजन पर बात की’
श्रंगला ने बताया, ‘पीएम मोदी ने कहा कि हमें विश्वास है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी से हमारे लिए अन्य देशों की मदद करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 के पहले सत्र 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य' में कोविड से लड़ाई में भारत के योगदान पर बात की। उन्होंने भारत द्वारा 150 से ज्यादा देशों में मेडिकल सप्लाई को हाईलाइट किया। उन्होंने भारत के 'वन अर्थ वन हेल्थ' विजन पर बात की। इसका जी-20 में विश्व के नेताओं ने स्वागत किया।’


सिंगापुर के पीएम और पोप फ्रांसिस से भी हुई मुलाकात
विदेश सचिव ने कहा, ‘PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ जलवायु परिवर्तन को लेकर वैश्विक प्रयासों पर चर्चा की। कोविड महामारी से निपटने और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भारत में रैपिड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच एक व्यक्तिगत बैठक हुई। इस दौरान बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें कोविड महामारी, भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भविष्य के लिए तैयारियों, जलवायु परिवर्तन आदि शामिल हैं।’

दुनिया के कई नेताओं से पीएम मोदी ने की मुलाकात
वहीं, भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा ट्वीट की गयी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को बायडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा, ‘‘रोम में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक नेताओं से बातचीत की।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement