Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर चालक दल के 10 सदस्यों के साथ लापता, मची खलबली

चालक दल के 10 सदस्यों के साथ उड़ान भरने के बाद जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। इससे खलबली मच गई है। जापान के तटरक्षक दलों ने दावा किया है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 10 सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है।

Dharmendra Kumar Mishra Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: April 06, 2023 16:37 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (PICTURE FOR REPRESENTATION) प्रतीकात्मक फोटो

चालक दल के 10 सदस्यों के साथ उड़ान भरने के बाद जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। इससे खलबली मच गई है। जापान के तटरक्षक दलों ने दावा किया है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 10 सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें की जापान का यह सैन्य हेलीकॉप्टर ऐसे वक्त में गायब हुआ है, जब पिछले कई महीनों से उत्तर कोरिया के बॉर्डर पर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है और इसके चलते उत्तर कोरिया के साथ इन देशों की तनातनी बढ़ गई है। इधर चीन के साथ भी जापान का तनाव चरम सीमा पर है। हाल ही में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिलकर उत्तर कोरिया की सीमा से लगते समुद्र में परमाणु रोधी पनडुब्बी का सघन अभ्यास शुरू किया था। इसके बाद उत्तर कोरिया ने इन तीनों देशों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

हेलीकॉप्टर का लापता होना तकनीकी खामी या साजिश

जापान की सेना और तटरक्षक बल लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश बेसब्री से कर रहे हैं। मगर इस दौरान सवाल या उठ रहा है कि इस हेलीकॉप्टर के लापता होने की वजह कोई तकनीकी खामी है या फिर किसी तरह की अंतरराष्ट्रीय साजिश! फिलहाल इसका खुलासा तो हेलीकॉप्टर की तलाश होने के बाद ही हो पाएगा। जापान के तटरक्षक बलों के अनुसार इस सैन्य हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया है जिसकी तलाश में सेना जुटी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement