Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पोप फ्रांसिस की हालत बेहद गंभीर, डॉक्टर बोले 'स्थिति खतरे से बाहर नहीं'

पोप फ्रांसिस की हालत बेहद गंभीर, डॉक्टर बोले 'स्थिति खतरे से बाहर नहीं'

पोप फ्रांसिस की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वह पिछले एक हफ्ते से फेफड़ों में गंभीर संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया उन्हें खून की कमी से जुड़ी समस्या भी है जिसके चलते उन्हें खून चढ़ाया गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 23, 2025 11:14 am IST, Updated : Feb 23, 2025 11:14 am IST
पोप फ्रांसिस- India TV Hindi
Image Source : AP पोप फ्रांसिस

रोम: पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को वेटिकन ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक अस्थमा से जुड़ी श्वसन समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें ऑक्सीजन की अधिक मात्रा की जरूरत पड़ी। 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस पिछले एक हफ्ते से फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें खून की कमी (एनीमिया) से जुड़ी समस्या भी है, जिसके कारण उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन दिया गया। 

'पोप फ्रांसिस की हालत खतरे से बाहर नहीं'

पोप फ्रांसिस को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया था। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था। चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।

यह भी जानें

चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ की शुरुआत होना होगा, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के ‘सेप्सिस’ का कोई संकेत नहीं मिला था। विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है।

यह भी पढें:

इजरायल के बदल गए तेवर, फलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक; जानें वजह

पेरू में भरभराकर ढह गई शॉपिंग मॉल की छत, 6 की मौत घायल हुए 78 लोग

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement