
कीव: रूस ने गुरुवार रात यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये हमले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान के कुछ घंटों बाद हुए कि रूस से तीन साल से जारी युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अगले सप्ताह होगी। यूक्रेन के पावर मिनिस्टर हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक वाल पर लिखा, “यूक्रेन पर भारी पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए हैं।” अथॉरिटी ने बताया कि इन हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं।
पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बनाया निशाना
हालुशेंको ने आगे कहा, “रूस पावर और गैस प्रोडक्शन फैसिल्टीज पर हमला करके आम लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वह हमें बिजली और गैस से वंचित करने का अपना लक्ष्य नहीं त्याग रहा है, और आम नागरिकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है।” बता दें कि युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार निशाना बनाया है। हमलों के कारण यूक्रेन की बिजली बनाने क्षमता में भी कमी आई है और सर्दियों के मौसम में जरूरी हीटिंग सिस्टम के अलावा वाटर लाइन भी प्रभावित हुई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर नागरिकों का मनोबल गिराने की कोशिशों के तहत “सर्दियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने” का आरोप लगाया है।
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा कि पावर ग्रिड युद्ध में एक वैध लक्ष्य है, क्योंकि यह “यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर और हथियार उत्पादन से जुड़ा हुआ है।”
39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया- रूस
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है। यूक्रेन के सबसे बड़े प्राइवेट गैस प्रोडक्शन कंपनी ‘डीटीईके’ ने कहा कि गुरुवार रात हुई बमबारी पिछले ढाई हफ्ते में उसके प्रतिष्ठानों पर रूस का छठवां हमला थी।
रूस ने 67 मिसाइल दागीं
यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक, रूस ने गुरुवार रात हवा, जमीन और समुद्र से कुल 67 मिसाइल दागीं और 194 ड्रोन प्लेन से बम बरसाए। आगे कहा कि रूस का पहला लक्ष्य यूक्रेन की नेचुरल गैस निष्कर्षण सुविधाएं थीं। एयरफोर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने हमले का जवाब देने के लिए पहली बार फ्रांसीसी मिराज-2000 लड़ाकू विमान तैनात किए। इन विमानों की आपूर्ति पिछले माह ही की गई थी। बता दें कि रूसी मिसाइलों से निपटने के लिए यूक्रेन के पास पश्चिमी देशों से दिए गए F-16 फाइटर प्लने भी मौजूद हैं।
34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराए गए- यूक्रेनी एयर फोर्स
यूक्रेनी एयर फोर्स ने दावा किया कि यूक्रेनी डिफेंस फोर्स ने रूस की 34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 10 मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं और 86 ड्रोन रडार की नजरों से ओझल हो गए, जिन्हें संभवतः इलेक्ट्रॉनिक वार के जरिए जाम कर दिया गया था। यूक्रेन पर रूस का ताजा हमला गुरुवार को जेलेंस्की के नाइट स्पीच के बाद हुआ। जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सऊदी अरब के युवराज से मिलने के लिए सोमवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वहीं रुकेगी।
(AP)
ये भी पढ़ें:
यमन और जिबूती के तट पर डूबी प्रवासियों की नौका, कम से कम 2 लोगों की मौत और 186 लापता