Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News: यूक्रेन के मेरेफा में स्कूल और कम्युनिटी सेंटर पर रूस ने बरसाए बम, 21 लोगों की मौत

यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘एक युद्ध अपराधी’ बताया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 17, 2022 22:43 IST
Russia Ukraine News, Russia Ukraine War, Joe Biden Ukraine, Vladimir Putin- India TV Hindi
Image Source : AP An apartment building is damaged after parts of a Russian missile, shot down by Ukrainian air defense, landed in a residential area, according to authorities, in Kyiv, Ukraine.

Highlights

  • मेरेफा के मेयर वेनियामिन सितोव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तड़के यह हमला हुआ।
  • खारकीव क्षेत्र में भारी बमबारी हो रही है क्योंकि रूसी सेना क्षेत्र में बढ़त बनाने की कोशिश में है।
  • यूक्रेन की आपात सेवा ने कहा कि चेर्नीहीव शहर में गोलाबारी में एक महिला, उसके पति और 3 बच्चों की मौत हो गई।

मेरेफा: यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर खारकीव के पास मेरेफा में एक सामुदायिक केंद्र और एक स्कूल पर बमबारी में 21 लोगों की मौत हो गई। मेरेफा के मेयर वेनियामिन सितोव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तड़के यह हमला हुआ। खारकीव क्षेत्र में भारी बमबारी हो रही है क्योंकि रूसी सेना क्षेत्र में बढ़त बनाने की कोशिश में है। यूक्रेन की आपात सेवा ने कहा कि कीव के उत्तर पूर्व चेर्नीहीव शहर में गोलाबारी में एक महिला, उसके पति और 3 बच्चों की मौत हो गई।

बायडेन ने पुतिन को बताया ‘युद्ध अपराधी’

यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘एक युद्ध अपराधी’ बताया। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने इसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का ‘अक्षम्य बयानबाजी’ करार दिया। बायडेन की यह टिप्पणी किसी भी अमेरिकी अधिकारी द्वारा पुतिन की कार्रवाई की सबसे कठोर निंदा है। बायडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (पुतिन) एक युद्ध अपराधी हैं।’

‘रूस की प्रगति काफी हद तक रुक गई है’
सोशल मीडिया पर जारी अपने नवीनतम खुफिया रक्षा अपडेट में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी बलों के कड़े प्रतिरोध के चलते पूर्वी यूरोपीय देश में लगभग हर मोर्चे पर रूसी बलों की प्रगति काफी हद तक रुक गई है। अपडेट में कहा गया है, 'यूक्रेन युद्ध में रूसी बलों ने हाल के दिनों में जमीनी, समुद्री और हवाई मोर्चों पर न्यूनतम प्रगति की है और उन्हें वहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यूक्रेन का प्रतिरोध दृढ़ और समन्वित बना हुआ है। सभी प्रमुख शहरों सहित यूक्रेन का अधिकांश हिस्सा यूक्रेन के नियंत्रण में है।'

शुक्रवार को बायडेन और शी में होगी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध तथा अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक प्रतिस्पर्धा पर विचार विमर्श करने के लिए अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से शुक्रवार को फोन पर बातचीत करेंगे। ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पसकी ने गुरुावर को जारी बयान में इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि यह अमेरिका और चीन के बीच 'निर्बाध संचार' को कायम रखने के बाइडन प्रशासन के प्रयास का हिस्सा है। इस फोन कॉल के बाद सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार यांग जिएशी के बीच सात-घंटे लंबी बैठक होगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement