Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. UK Stabbing: साउथपोर्ट में 3 लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी के नाम को सार्वजनिक किया गया

UK Stabbing: साउथपोर्ट में 3 लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी के नाम को सार्वजनिक किया गया

साउथपोर्ट में बच्चों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के नाम को सार्वजनिक कर दिया गया है। अदालत की तरफ से प्रतिबंध हटाने के बाद इस तरह का कदम उठाया गया है। हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 02, 2024 9:04 IST, Updated : Aug 02, 2024 9:04 IST
Southport Stabbing- India TV Hindi
Image Source : AP Southport Stabbing

लंदन: उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में तीन लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोपी किशोर का नाम बृहस्पतिवार को सार्वजनिक कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद यहां डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पुलिस प्रमुखों से बातचीत की। साउथपोर्ट में सोमवार को हुए हमले के थोड़ी देर बाद ही 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है। उसका जन्म वेल्स में हुआ था और और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है। 

अदालत ने हटाया प्रतिबंध

अदालत की तरफ से प्रतिबंध हटाने के बाद उसका नाम सार्वजनिक किया गया है। वह लिवरपूल नगर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुआ जहां उस पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए तथा चाकू रखने का भी आरोप लगाया गया है। न्यायाधीश एंड्रयू मेनरी ने यह दलील सुनने के बाद कि आरोपी का 18वां जन्मदिन सात अगस्त को है, आरोपी का नाम सार्वजनिक ना करने के कानूनी प्रतिबंध को हटा दिया और उसे मामले की 25 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चाकूबाजी के बाद हुई हिंसक झड़पें

चाकूबाजी की घटना के बाद बुधवार शाम को हुई हिंसक झड़पों के संबंध में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि हिंसा, पुलिस अधिकारियों पर हमला, चाकू और आपत्तिजनक हथियार रखने तथा विरोध प्रदर्शन की शर्तों का उल्लंघन करने जैसे अपराधों के लिए 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। साउथपोर्ट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई चाकू से हमले की घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

छिड़ गई जंग! टॉप कमांडर की मौत के बाद भड़का हिजबुल्ला, इजरायल पर कर दी रॉकेटों की बौछार

पाकिस्तान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, लाहौर में मचा हाहाकार; पानी में डूबे कई इलाके

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement