Friday, May 03, 2024
Advertisement

United Kingdom: ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की देखरेख में हैं एलिजाबेथ द्वितीय

United Kingdom: बकिंघम पैलेस के अनुसार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत खराब है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसके साथ ही महरानी के परिवार के सदस्य जो भी जहां है वहां से महारानी को देखने के लिए लौट रहे हैं।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav
Published on: September 08, 2022 21:46 IST
Elizabeth II - India TV Hindi
Image Source : ANI Elizabeth II

Highlights

  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत बिगड़ी
  • बकिंघम पैलेस ने कहा- डॉक्टरों ने स्वास्थय को लेकर चिंता जताई है
  • डॉक्टरों ने अभी महारानी की हालत स्थिर बताई है

United Kingdom: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर डॉक्टरों की देखरेख में हैं। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थय को लेकर चिंता जताई है। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को बताया कि उनके बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गए हैं। महारानी की बेटी, राजकुमारी ऐनी, पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ हैं और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी रास्ते में हैं। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गए हैं। बकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा, ‘‘आज सुबह मेडिकल टेस्ट के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें डॉक्टरों के देखरेख में रहने की सलाह दी।’’ इसमें कहा गया है कि महारानी सहज हैं और बाल्मोरल में हैं।

महारानी से मिलने पहुंची नई ब्रिटिश पीएम

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। ट्रस ने कहा, ‘‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।’’ 

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।’’ इस बीच, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने संसद में ऊर्जा विधेयकों पर जारी चर्चा को रोक दिया ताकि सांसदों को महारानी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा सके। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने ट्वीट किया, ‘‘देश के अन्य लोगों के साथ, मैं बकिंघम पैलेस की खबर से बहुत चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी शुभकामनाएं इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं, और मैं ब्रिटेन के सभी लोगों की तरह उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement