Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तनाव के बीच अमेरिका ने किया मिसाइल का सफल परिक्षण

तनाव के बीच अमेरिका ने किया मिसाइल का सफल परिक्षण

उत्तर कोरिया द्वारा अलास्का तक मार करने की संभावित क्षमता रखने वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने एक मिसाइल भेदने वाली प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 12, 2017 07:27 am IST, Updated : Jul 12, 2017 07:27 am IST
America tests successful missile among tensions- India TV Hindi
America tests successful missile among tensions

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया द्वारा अलास्का तक मार करने की संभावित क्षमता रखने वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने एक मिसाइल भेदने वाली प्रणाली का सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। (ISIS का चीफ अल बगदादी के मारे जाने की खबर, सीरिया की एजेंसी ने की पुष्टि )

टर्मिनल हाई ऐल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) प्रणाली के परीक्षण के दौरान हवाई के उार में प्रशांत महासागर के ऊपर एयरफोर्स सी-17 से हवा में बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ा गया। अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा, अलास्का के कोडियक में (पैसिफिक स्पेसपोर्ट कांप्लेक्स-अलास्का) थाड आयुध प्रणाली ने लक्ष्य का पता लगाया और उसे भेदा।

थाड का निर्माण छोटी, मध्यम और मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को उनकी उड़ान के अंतिम चरण में भेदने के लिए किया गया है। हालांकि थाड का निर्माण आईसीबीए को रोकने के लिए नहीं किया गया है। यह काम मुख्य रूप से ग्राउंड बेस्ड मिडकोर्स डिफेंस (जीएमडी) भेदन प्रणाली का है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement