Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इमरान ने कहा ट्रम्प ने मुझे ईरान पर मध्यस्थता करने को कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा खान ने की पहल

इमरान ने कहा ट्रम्प ने मुझे ईरान पर मध्यस्थता करने को कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा खान ने की पहल

खान ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब के वली अहद ने भी मुझसे ईरानी राष्ट्रपति से बात करने को कहा था। इस बीच ट्रम्प ने पत्रकारों से ईरान पर कहा, ‘‘वे मध्यस्थता करना चाहते हैं। यह निश्चित तौर पर अच्छा सुझाव है लेकिन अभी हम इस पर राजी नहीं हुए हैं।’’

Reported by: Bhasha
Published : Sep 25, 2019 11:06 am IST, Updated : Sep 25, 2019 11:06 am IST
इमरान ने कहा ट्रम्प ने मुझे ईरान पर मध्यस्थता करने को कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा खान ने की पहल - India TV Hindi
इमरान ने कहा ट्रम्प ने मुझे ईरान पर मध्यस्थता करने को कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा खान ने की पहल 

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए उनसे मध्यस्थता करने को कहा है। वहीं ट्रंप ने खान के बयान से ठीक उलट कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसके लिए उनसे सम्पर्क किया था लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर खान ने ट्रम्प और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की थी। 

Related Stories

खान ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा, ‘‘ट्रम्प ने मुझसे पूछा क्या हम तनाव कम कर सकते हैं या कोई अन्य समझौता कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने यह सूचना पहुंचा दी है और हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बैठक के बाद कल तत्काल राष्ट्रपति (ईरान के) रूहानी से बात की। मैं अभी इस पर अधिक जानकारी नहीं दे सकता सिवाय इसके कि हम मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

खान ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब के वली अहद ने भी मुझसे ईरानी राष्ट्रपति से बात करने को कहा था। इस बीच ट्रम्प ने पत्रकारों से ईरान पर कहा, ‘‘वे मध्यस्थता करना चाहते हैं। यह निश्चित तौर पर अच्छा सुझाव है लेकिन अभी हम इस पर राजी नहीं हुए हैं।’’ वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के मामले पर मध्यस्थ बनने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘‘वह भी हमसे बात कर रहे हैं और कई लोग हमसे इस बारे में बात कर रहे हैं।’’ 

ट्रम्प ने कहा, ‘‘ ऐसे ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान भी हमसे बात कर रहे हैं। कई लोग बात कर रहे हैं, जर्मनी की चांसलर मर्केल ने भी अभी बात की और वह काफी हद तक इसमें शामिल हैं। कई लोग इसमें शामिल हैं। बहुत से लोग हमें बातचीत करते देखना चाहते हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने खान से मध्यस्थता करने के लिए कहा है इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘वह यह करना चाहेंगे और हमारे बेहद अच्छे रिश्ते हैं। ऐसा होने की संभावना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैंने ऐसा नहीं कहा, वास्तव में उन्होंने मुझसे पूछा था। उन्हें लगा कि मुलाकात करना अच्छा रहेगा हम न्यूयॉर्क में है और यह करने के लिए अभी हमारे पास समय है हालांकि हमने पिछले दो दिन में कई द्विपक्षीय बैठकें की हैं।’’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement