Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली ट्रंप और पुतिन की मीटिंग स्थगित, जानें क्या है पूरा मामला

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली ट्रंप और पुतिन की मीटिंग स्थगित, जानें क्या है पूरा मामला

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली ट्रंप और पुतिन की मीटिंग स्थगित कर दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर इस मामले को कैसे सुलझाया जाएगा।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 21, 2025 11:55 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 12:28 am IST
Donald Trump and Vladimir Putin- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE ट्रंप और पुतिन की मीटिंग स्थगित

वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग स्थगित हो गई है। खुद अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ये मीटिंग बुडापेस्ट में होने वाली थी। फिलहाल इस मीटिंग के स्थगित होने की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

बीते हफ्ते ही हुई थी घोषणा

पुतिन और ट्रंप के बीच होने वाली इस मीटिंग की घोषणा पिछले हफ्ते ही हुई थी। हालांकि इस मीटिंग की तारीख तय नहीं की गई थी। यह फैसला अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया।

क्या हैं रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ताजा हालात?

मास्को ने यूक्रेन में युद्धविराम की मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं यूक्रेन को लेकर होने वाली पुतिन और ट्रंप की मीटिंग भी स्थगित हो गई है। ऐसे में फिलहाल इस युद्ध को रोकने के प्रयास ठंडे बस्ते में जाते हुए दिख रहे हैं।

ट्रंप और पुतिन के बीच पिछली बार बातचीत बीते अगस्त में अलास्का में हुई थी। इसके बाद लग रहा था कि ये दोनों नेता मिलकर यूक्रेन और रूस युद्ध को लेकर कुछ सहमति बना लेंगे और शांति कायम कर लेंगे। लेकिन इस बार की मीटिंग स्थगित होने से ये मामला फिलहाल लंबा खिंच सकता है।

अब कब होगी ट्रंप और पुतिन की मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट्स में व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन की फिलहाल भविष्य में मीटिंग की कोई योजना नहीं है। इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्री यानी मार्को रूबियो और सर्गेई लावरोव के बीच फोन पर बातचीत भी हो चुकी है।

यूक्रेन में शांति के लिए रूस ने रखी हैं ये शर्तें

रूस ने स्थायी शांति के लिए यूक्रेन को गैर-परमाणु बनाए रखने और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन में शामिल नहीं करने की शर्त रखी है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से युद्ध जारी है। पुतिन ने पहली बार फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है। हालांकि पुतिन कई बार ये कह चुके हैं कि शांति वार्ता के लिए वह तैयार हैं लेकिन दोनों देशों के बीच मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। (इनपुट: PTI से भी) 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement