Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने की एलन मस्क के 'दुश्मन' की मेजबानी! इस खास मीटिंग से गायब रहे टेस्ला के CEO

डोनाल्ड ट्रंप ने की एलन मस्क के 'दुश्मन' की मेजबानी! इस खास मीटिंग से गायब रहे टेस्ला के CEO

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने AI और निवेश पर टेक लीडर्स से मुलाकात की, जिसमें एलन मस्क की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी। उनकी जगह ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन शामिल हुए। मीटिंग में मस्क के पुराने साथियों की मौजूदगी ने भी उनके बदलते रिश्तों को उजागर किया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 05, 2025 07:22 am IST, Updated : Sep 05, 2025 07:22 am IST
Donald Trump AI meeting, Elon Musk absent, Sam Altman AI- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में टेक्नोलॉजी की दुनिया के बड़े नामों की मेहमाननवाजी की। इस मौके पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च और अमेरिका में कंपनियों के भारी निवेश की बात हुई। लेकिन कभी ट्रंप के करीबी दोस्त रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां चलाने वाले मस्क ने राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

मस्क का न होना चर्चा का केंद्र बना

ट्रंप ने एक लंबी सी मेज के बीच में बैठकर टेक लीडर्स को 'हाई IQ वाले लोग' कहकर तारीफ की। उन्होंने इसे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला मौका बताया। यह मुलाकात ट्रंप और टेक जगत के बीच नजदीकियों का एक और सबूत थी, लेकिन मस्क का न होना चर्चा का केंद्र बना। मस्क पहले ट्रंप के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी चला रहे थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में उनके साथ हुए मतभेद के बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से दूरी बना ली।

एलन मस्क की जगह सैम ऑल्टमैन

मस्क की गैरमौजूदगी और भी सुर्खियों में आई क्योंकि उनकी जगह उनके AI प्रतिद्वंद्वी, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को बुलाया गया था। मस्क और ऑल्टमैन के बीच चैटजीपीटी और AI की दौड़ को लेकर पहले से ही जबरदस्त तनातनी रही है। मस्क की कंपनी xAI, जिसने ग्रोक को बनाया, AI के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है, लेकिन इस बार व्हाइट हाउस में उनकी कुर्सी खाली रही। ट्रंप ने इस पर कोई बात नहीं की, लेकिन मस्क की अनुपस्थिति ने साफ जाहिर किया कि उनके रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे।

Donald Trump AI meeting, Elon Musk absent, Sam Altman AI

Image Source : AP
मीटिंग के दौरान मार्क जकरबर्ग और डोनाल्ड ट्रंप।

मीटिंग में इन्वेस्टमेंट पर रहा जोर

डोनाल्ड ट्रंप का फोकस निवेश की रकम पर था। उन्होंने मेज पर मौजूद हर लीडर से पूछा कि उनकी कंपनी अमेरिका में कितना पैसा लगा रही है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 600 बिलियन डॉलर, एपल के टिम कुक ने भी इतनी ही रकम, और गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 बिलियन डॉलर का जिक्र किया। माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने हर साल 80 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही, जिस पर ट्रंप ने खुशी जताई। मस्क की कंपनी SpaceX और Tesla भी अमेरिका में भारी निवेश करती हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने इस चर्चा में एक खालीपन छोड़ा।

मस्क के पुराने साथी भी बदल गए

खास बात यह रही कि इस डिनर में शिफ्ट4 पेमेंट्स के जारेड इसाकमैन भी मौजूद थे, जो कभी मस्क के करीबी थे। ट्रंप ने उन्हें पहले नासा का लीडर चुना था, लेकिन उनकी डेमोक्रेटिक छवि की वजह से नाम वापस ले लिया। इसाकमैन की मौजूदगी और मस्क की गैरमौजूदगी ने ट्रंप के बदलते रिश्तों की एक और मिसाल पेश की। यह डिनर पहले रोस गार्डन में होने वाला था, जहां ट्रंप ने मार-ए-लागो क्लब जैसा सेटअप बनवाया है। लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे स्टेट डाइनिंग रूम में शिफ्ट करना पड़ा। मेहमानों में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के सर्गेई ब्रिन, ओरेकल की साफ्रा कैट्ज, और स्केल AI के अलेक्जेंडर वांग जैसे नाम शामिल थे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement