वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में टेक्नोलॉजी की दुनिया के बड़े नामों की मेहमाननवाजी की। इस मौके पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च और अमेरिका में कंपनियों के भारी निवेश की बात हुई। लेकिन कभी ट्रंप के करीबी दोस्त रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां चलाने वाले मस्क ने राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
मस्क का न होना चर्चा का केंद्र बना
ट्रंप ने एक लंबी सी मेज के बीच में बैठकर टेक लीडर्स को 'हाई IQ वाले लोग' कहकर तारीफ की। उन्होंने इसे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला मौका बताया। यह मुलाकात ट्रंप और टेक जगत के बीच नजदीकियों का एक और सबूत थी, लेकिन मस्क का न होना चर्चा का केंद्र बना। मस्क पहले ट्रंप के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी चला रहे थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में उनके साथ हुए मतभेद के बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से दूरी बना ली।
एलन मस्क की जगह सैम ऑल्टमैन
मस्क की गैरमौजूदगी और भी सुर्खियों में आई क्योंकि उनकी जगह उनके AI प्रतिद्वंद्वी, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को बुलाया गया था। मस्क और ऑल्टमैन के बीच चैटजीपीटी और AI की दौड़ को लेकर पहले से ही जबरदस्त तनातनी रही है। मस्क की कंपनी xAI, जिसने ग्रोक को बनाया, AI के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है, लेकिन इस बार व्हाइट हाउस में उनकी कुर्सी खाली रही। ट्रंप ने इस पर कोई बात नहीं की, लेकिन मस्क की अनुपस्थिति ने साफ जाहिर किया कि उनके रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे।

मीटिंग में इन्वेस्टमेंट पर रहा जोर
डोनाल्ड ट्रंप का फोकस निवेश की रकम पर था। उन्होंने मेज पर मौजूद हर लीडर से पूछा कि उनकी कंपनी अमेरिका में कितना पैसा लगा रही है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 600 बिलियन डॉलर, एपल के टिम कुक ने भी इतनी ही रकम, और गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 बिलियन डॉलर का जिक्र किया। माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने हर साल 80 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही, जिस पर ट्रंप ने खुशी जताई। मस्क की कंपनी SpaceX और Tesla भी अमेरिका में भारी निवेश करती हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने इस चर्चा में एक खालीपन छोड़ा।
मस्क के पुराने साथी भी बदल गए
खास बात यह रही कि इस डिनर में शिफ्ट4 पेमेंट्स के जारेड इसाकमैन भी मौजूद थे, जो कभी मस्क के करीबी थे। ट्रंप ने उन्हें पहले नासा का लीडर चुना था, लेकिन उनकी डेमोक्रेटिक छवि की वजह से नाम वापस ले लिया। इसाकमैन की मौजूदगी और मस्क की गैरमौजूदगी ने ट्रंप के बदलते रिश्तों की एक और मिसाल पेश की। यह डिनर पहले रोस गार्डन में होने वाला था, जहां ट्रंप ने मार-ए-लागो क्लब जैसा सेटअप बनवाया है। लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे स्टेट डाइनिंग रूम में शिफ्ट करना पड़ा। मेहमानों में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के सर्गेई ब्रिन, ओरेकल की साफ्रा कैट्ज, और स्केल AI के अलेक्जेंडर वांग जैसे नाम शामिल थे।



